बिहार बोर्ड: कोरोना के चलते 10वीं-12वीं और D.El.Ed स्पेशल परीक्षा हुई स्थगित

देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अगले आदेश तक अप्रैल-मई 2021 के लिए निर्धारित तीन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अगले आदेश तक अप्रैल-मई 2021 के लिए निर्धारित तीन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.

स्थगित की जाने वाली तीन परीक्षाएं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल कम स्पेशल एग्जामिनेशन 2021, मैट्रिक कंपार्टमेंटल कम स्पेशल परीक्षा 2021 और D.El.Ed (स्पेशल) परीक्षा 2020 हैं.

BSEB द्वारा पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार, BSEB इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 29 अप्रैल से 10 मई तक आयोजित की जाने वाली थी और कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 5 मई से 8. मई तक होनी थीं. D.El.Ed परीक्षा 26 अप्रैल से 30 अप्रैल को आयोजित की जानी थी.

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में 13.50 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए, जिसमें से 10,45,950 छात्र पास हुए. इस साल आयोजित बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा में कुल 3,60,655 छात्र फेल हुए हैं

बिहार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने और परिणाम जल्दी घोषित करने वाला एकमात्र राज्य है. शेष राज्यों में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी और जल्द ही परिणाम घोषित किए जाएंगे जबकि कुछ बोर्ड ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है और COVID-19 के बढ़ते मामलों के कारण अगली सूचना तक कक्षा 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.  कई राज्य सरकारों ने भी बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा की है.  बता दें, आज दिल्ली में अगले सोमवार तक कर्फ्यू  लगा दिया है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही 'America First' की बात कही | Trump Inauguration