AIIMS BSc Nursing Exam 2021: परीक्षा हुई स्थगित, यहां पढ़ें डिटेल्स

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने AIIMS BSc नर्सिंग परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है. देश भर में COVID-19 मामलों में वृद्धि के कारण परीक्षा अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने AIIMS BSc नर्सिंग परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है. देश भर में COVID-19 मामलों में वृद्धि के कारण परीक्षा अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है. जो  उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे एम्स की आधिकारिक साइट aiimsexams.ac.in पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं.

बीएससी पैरामेडिकल और बीएससी (H) दोनों नर्सिंग परीक्षाएं 27 जून, 2021 को आयोजित होने वाली थीं. आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “कोविड -19 के प्रकोप के कारण विकसित स्थिति को देखते हुए एम्स ने निर्णय लिया है कि जून 2021 में निर्धारित निम्नलिखित प्रवेश परीक्षा के आयोजन को स्थगित करें.

एडमिट कार्ड 2 जुलाई, 2021 को जारी होने वाला था, जिसमें पीएफ परीक्षा स्थगित होने के कारण देरी होने की उम्मीद है. संस्थान ने पहले ही M.SC कोर्सेज और B.SC (H) नर्सिंग प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है.

M.SC कोर्सेज और B.SC (H) नर्सिंग की परीक्षा 14 जून को होने वाली थी, जिसे देश भर में COVID-19 मामलों में वृद्धि के कारण स्थगित कर दिया गया है.

Featured Video Of The Day
Mehul Choksi Arrested: कब तक चकमा देगा चौकसी? बेल्जियम में पकड़ा गया Mehul Choksi | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article