'आर्ची' पर फिल्म के लिए नेटफ्लिक्स और आर्ची कॉमिक्स ने मिलाया हाथ, जोया अख्तर होंगी डायरेक्टर

जोया अख्तर को आर्ची कॉमिक्स के पात्र आर्ची एंड्रयूज पर आधारित म्यूजिकल फिल्म बनाने का मौका मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जोया अख्तर को मिला मौका
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर फिल्मकार जोया अख्तर को आर्ची कॉमिक्स के पात्र आर्ची एंड्रयूज पर आधारित म्यूजिकल फिल्म बनाने का मौका मिला है. इसका प्रसारण सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा. इस फिल्म के लिए आर्ची कॉमिक्स और नेटफ्लिक्स ने हाथ मिलाया है. यह फिल्म 1960 के दशक की पृष्ठभूमि पर बनेगी. इस फिल्म को टाइगर बेबी और ग्राफिक्स इंडिया मिलकर प्रोड्यूस करेंगे.

फिल्म के संबंध में जोया अख्तर ने कहा,  "मैं द आर्चीज को जीवंत करने का मौका पाकर बहुत उत्साहित हूं. यह मेरे बचपन और किशोरावस्था का एक बड़ा हिस्सा था. पात्र प्रतिष्ठित हैं और विश्व स्तर पर पसंद किए जाते हैं, यही वजह है कि मैं थोड़ा नर्वस भी हूं. मुझे यह सुनिश्चित करना है कि फिल्म एक ऐसी पीढ़ी की पुरानी यादों को ताजा करे जो कॉमिक पर पली-बढ़ी है और फिर भी आज के युवा वयस्कों को अपनी ओर आकर्षित करे."

आर्ची कॉमिक्स के सीईओ और प्रकाशक जॉन गोल्डवाटर ने इस पर कहा, "यह गर्व का एक बड़ा स्रोत है कि आर्ची कॉमिक्स के पात्र और कहानियों को विश्व स्तर पर और विशेष रूप से भारत में 50 से अधिक वर्षों से पसंद किया जाता रहा है. हम नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं और भारतीय सिनेमा के माध्यम से आर्ची और दोस्तों पर वास्तव में अद्वितीय और रोमांचक फिल्म देने के लिए जोया अख्तर और उनकी टीम पर भरोसा करते हैं."
  
नेटफ्लिक्स इंडिया के डायरेक्टर ने कहा, "आर्चीज में पात्रों, रोमांच और दोस्ती को पीढ़ियों से दुनिया भर में प्रशंसक मिले हैं. आर्ची कॉमिक्स, ग्राफिक इंडिया और टाइगर बेबी के साथ, हमारे पास आर्ची कॉमिक्स की दुनिया को फिर से जीवंत करने का एक असाधारण अवसर है, इस बार एक लाइव एक्शन म्यूजिकल के रूप में. जोया में कहानियों और उनके पात्रों को आपस में जोड़ने की एक अविश्वसनीय और अनूठी क्षमता है और उनको खुद पर विश्वास भी है. हम इस नई साझेदारी से रोमांचित हैं."

देखें वीडियो: Sooryavanshi Review: मसाला एंटरटेनर है अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी

Featured Video Of The Day
Bihar: 6 नहीं... Asaduddin Owaisi की डिमांड पर RJD का जवाब | Bihar Politics | Tejashwi Yadav | NDTV
Topics mentioned in this article