फूड डिलिवरी कंपनी Zomato ने सोशल मीडिया पर फन एक्टिविटी के तहत यूथ के बीच ट्विटर हैंडल पर अपने फॉलोअर्स को किसी गाने में Pyaar शब्द को Pyaaz से बदलने के लिए कहा था. इस तरह जैसे जोमैटो ने ट्वीट किया, आम जन से लेकर खास लोगों तक न इस पर अपनी तुकबंदी शुरू कर दी. यही नहीं, कई जानी-मानी हस्तियां भी Zomato के इस वर्ड गेम में शामिल हो गईं. इसमें एक नाम मशहूर सिंगर अरमान मलिक का भी रहा है. Armaan Malik ने भी जोमैटो को रिप्लाई करते हुए अपनी तुकबंदी पेश की और बॉलीवुड सॉन्ग पर प्याज शब्द का इस्तेमाल कर दिया.
अरमान मलिक ने भी इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, तू पहला पहला प्याज है मेरा. अरमान को रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा, मैं तुम्हारे प्याज में पागल हो रही हूं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, प्याज मांगा है तुम्हीं से, मुझे प्याज करो. Armaan Malik के गाने युवाओं को बेहद पसंद आते हैं और सोशल मीडिया पर उनके काफी फॉलोअर्स हैं. वे हमेशा अपने गाने के फिर दोस्तों और परिवार के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
बता दें कि यह यह पहली बार नहीं हैं, जब प्याज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इससे पहले यह अक्सर अपने महंगे दामों को लेकर ही चर्चा में रहा और ट्रेंड हुआ. ट्विटर पर जारी इस अंताक्षरी में Zomato ने सबसे पहले अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता' के सुपरहिट गाने ‘प्यार हमें किस मोड पर ले आया' को ट्विस्ट किया और लिखा कि ‘Pyaaz हमें किस मोड़ पर ले आया', इसके बाद लोगों के बीच यह वायरल हो गया और लोगों ने तरह तरह के मजेदार रिप्लाई किए.