जोमैटो ने कहा 'प्यार' की जगह करें 'प्याज' शब्द का इस्तेमाल तो अरमान मलिक बोले- तू पहला पहला प्याज है

फूड डिलिवरी कंपनी Zomato ने अपने फॉलोअर्स को किसी गाने में प्यार शब्द को हटाकर उसमें प्यार शब्द से बदलने के लिए कहा, तो लोगों ने मजेदार रिप्लाई दिए. लेकिन Armaan Malik ने भी अपनी क्रिएटीविटी का कुछ इस तरह परिचय दिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अरमान मलिक ने प्याज को लेकर किया यह ट्वीट
नई दिल्ली:

फूड डिलिवरी कंपनी Zomato ने सोशल मीडिया पर फन एक्टिविटी के तहत यूथ के बीच ट्विटर हैंडल पर अपने फॉलोअर्स को किसी गाने में Pyaar शब्द को Pyaaz से बदलने के लिए कहा था. इस तरह जैसे जोमैटो ने ट्वीट किया, आम जन से लेकर खास लोगों तक न इस पर अपनी तुकबंदी शुरू कर दी. यही नहीं, कई जानी-मानी हस्तियां भी Zomato के इस वर्ड गेम में शामिल हो गईं. इसमें एक नाम मशहूर सिंगर अरमान मलिक का भी रहा है. Armaan Malik ने भी जोमैटो को रिप्लाई करते हुए अपनी तुकबंदी पेश की और बॉलीवुड सॉन्ग पर प्याज शब्द का इस्तेमाल कर दिया.

अरमान मलिक ने भी इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, तू पहला पहला प्याज है मेरा. अरमान को रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा, मैं तुम्हारे प्याज में पागल हो रही हूं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, प्याज मांगा है तुम्हीं से, मुझे प्याज करो. Armaan Malik के गाने युवाओं को बेहद पसंद आते हैं और सोशल मीडिया पर उनके काफी फॉलोअर्स हैं. वे हमेशा अपने गाने के फिर दोस्तों और परिवार के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. 

बता दें कि यह यह पहली बार नहीं हैं, जब प्याज सोशल मीडिया पर  ट्रेंड कर रहा है. इससे पहले यह अक्सर अपने महंगे दामों को लेकर ही चर्चा में रहा और ट्रेंड हुआ. ट्विटर पर जारी इस अंताक्षरी में Zomato ने सबसे पहले अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता' के सुपरहिट गाने ‘प्यार हमें किस मोड पर ले आया' को ट्विस्ट किया और लिखा कि ‘Pyaaz हमें किस मोड़ पर ले आया', इसके बाद लोगों के बीच यह वायरल हो गया और लोगों ने तरह तरह के मजेदार रिप्लाई किए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maldives के बाद क्या Afghanistan में भी नहीं गलेगी China और Pakistan की दाल? | NDTV Duniya