टीवी का मशहूर शो 'साथ निभाना साथिया (Sath Nibhana Sathiya)' की गोपी बहू (Gopi Bahu) और उनकी सास कोकिलाबेन तो आपको याद ही होगी. कुछ दिन पहले कोकिलाबेन (Kokila Ben) का फेमस डायलॉग रसोड़े में कौन था (Rasode Mein Kaun Tha) ? को कौन भूल सकता है. इस एक लाइन ने रातोंरात सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था. आम लोगों से लेकर टीवी- बॉलीवुड सेलेब्स तक के जुबान पर बस एक ही सवाल था रसोड़े में कौन था? आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्विटर पर हैशटैग रसोड़े में कौन था? ट्रेंड करने लगा था. लेकिन साल के खत्म होते- होते आखिरकार इस सवाल का जवाब जोमैटो (Zomato) ने ढूंढ़ ही लिया है.
दरअसल, जोमैटो (Zomato) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साल 2020 के कई फनी मीम्स शेयर किये हैं. इस फनी मीम्स में जोमैटो में रसोड़ में कौन था? का भी जवाब देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. zomato ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- रसोड़े में कौन था? पक्का बेंगलुरु का यश तो नहीं था क्योंकि यश ने इस साल 1 हजार 3सौ 80 ऑर्डर किये है. यानी हर दिन वह 4 ऑर्डर करता था. साथ ही जोमैटो ने इस पोस्ट के नीचे सॉरी कोकिला बेन लिखा है. बस क्या था जौमैटो का यह पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा और यूजर्स इस पर फनी और मजेदार रिएक्शन देने लगे.
बता दें कि गोपी बहू (Gopi Bahu) और उनकी सास कोकिलाबेन का यह वीडियो रसोड़े में कौन था ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. वीडियो में रूपल पटेल यानि कोकिलाबेन अपनी बहू गोपी बहू से सवाल पूछती हैं "रसोई में कौन था? कोकिलाबेन कहती हैं कल मेरी साड़ी पर जूस गिर गया था जब मैं दोबारा नहाने गई थी. तुम कूकर में चने चढ़ाकर मेरे पास आई थी तो रसोई में कौन था?. गोपी जवाब देती है, "राशिबेन'. कोकिलाबेन आगे कहती हैं कि यह राशि थी जिसने कुकर से चने को खाली कर दिया था और फिर से कूकर को गैस पर रख दिया था. इस पूरा वीडियो को मशहूर रैपर यशराज मुहाते ने अपने अंदाज में रैप किया है जिसे सुनने के बाद आप भी एक पल के लिए बोल पड़ेंगे रसोड़े में कौन था?