जीनत अमान ने अस्पताल से तस्वीरें शेयर कर फैन्स को किया हैरान, एक आंख पर दिखी पट्टी

जीनत अमान ने अचानक अस्पताल से तस्वीरें शेयर कर फैन्स को हैरान कर दिया. उन्होंने बताया कि वो रिकवर कर रही हैं हालांकि मेडिकल प्रोसीजर के बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं दीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अस्पताल में हैं जीनत अमान
नई दिल्ली:

दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने अस्पताल से लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर बताया कि वह एक लंबे समय से पेंडिंग मेडिकल प्रोसीजर के लिए यहां एक अस्पताल के "रिकवरी रूम" में भर्ती होने के बाद अब रिकवर कर रही हैं. 73 साल की जीनत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अस्पताल के बिस्तर से कई तस्वीरें पोस्ट कीं. उनमें से एक में एक्ट्रेस अपनी एक आंख को ढकती हुई दिखाई दे रही हैं. "रिकवरी रूम से हेलो! मैं आपको यह सोचने के लिए दोषी नहीं ठहराऊंगी कि मैंने अपनी सोशल मीडिया को त्याग दिया है. आखिरकार, मेरी प्रोफाइल हाल ही में काफी खामोश और आधी-अधूरी रही है. जैसा कि महान भारतीय कहावत है - क्या करें?" अमान ने अस्पताल में भर्ती होने के पीछे के कारण के बारे में डिटेल दिए बिना लिखा. 

जीनत ने कहा कि वह मेडिकल प्रोसीजर में फंस गई थीं. यही वजह है कि वह सोशल मीडिया से गायब थीं. हालांकि उन्होंने मेडिकल प्रोसेस के बारे में कोई डिटेल नहीं बताई. उन्होंने लिखा, "लेकिन अब जब मैं इस एक्सपीरियंस के दूसरे पहलू से उभर रही हूं तो मैं इंस्टाग्राम पर कहानी सुनाना जारी रखने के लिए इंस्पायर्ड महसूस कर रही हूं. आप देखिए अस्पताल की उदास, क्लीनिकल ​​ठंड से बढ़कर कुछ नहीं है जो किसी को याद दिलाए कि जीवित रहने और अपनी आवाज रखने का क्या मतलब है!

"हरे रामा हरे कृष्णा", "डॉन", "दम मारो दम", और "सत्यम शिवम सुंदरम" जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाने वाली सीनियर एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर बहुत पॉपुलर हैं, उनके सीधे-बेबाक पोस्ट की बदौलत जहां वह अक्सर हिंदी सिनेमा में अपने दशकों लंबे करियर के किस्से शेयर करती हैं.

जीनत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दो साल पूरे होने का जश्न मनाया, जहां उनके आठ लाख फ़ॉलोअर भी हो गए हैं. उन्होंने कहा,  "मैंने इस सफर की शुरुआत घबराहट के साथ की थी जो सशक्तिकरण में बदल गई और फिर मोहभंग में बदल गई जो अब नई जिज्ञासा में बदल गई है." 

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: गले में प्याज की माला पहनकर संसद पहुंचे 2 सांसद, जानिए क्या है मांग?