जीनत अमान ने बनाया वीकेंड प्लान, बताया उस फिल्म को देखेंगी, जिसका 24 साल पहले बॉलीवुड ने बनाया रिमेक

एवरग्रीन एक्ट्रेस जीनत अमान ने खुद पर बने मीम्स शेयर किए हैं. वहीं उन्होंने अपने वीकेंड प्लान्स का जिक्र पोस्ट के साथ किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जीनत अमान ने शेयर किए खुद पर बने मीम
नई दिल्ली:

एवरग्रीन एक्ट्रेस जीनत अमान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. ‘इंस्टाग्राम क्वीन' के रूप में मशहूर अभिनेत्री ने खुद पर बने मीम्स शेयर किए हैं. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर मीम्स शेयर कर कैप्शन में लिखा, "साल का अंत है और मुझे बच्चों द्वारा बनाए गए मीम्स शेयर करने हैं. मैं लंबे कैप्शन के बारे में सोच रही थी, लेकिन मैं हल्के-फुल्के मूड में हूं. तो यहां अलग-अलग मूड के लिए मीम्स दिए गए हैं. इस शुक्रवार को आपके लिए जो मीम सबसे सही हो, उसे शेयर करें! या फिर अगर आपके पास तस्वीरों में दिए गए कैप्शन से बेहतर कोई कैप्शन है, तो उसे कमेंट में लिखें. मीम्स-एट अमान वापस आ गया है."

शेयर किए गए मीम्स में मजेदार लाइन्स हैं. इससे पहले अभिनेत्री ने अपने वीकेंड का प्लान शेयर किया था. उन्होंने बताया कि वह इस वीकेंड पर कई फिल्में देखेंगी. शेयर की गई यंग एज की एक तस्वीर में वह काफी खूबसूरत दिखी थीं. उन्होंने पोस्ट की शुरुआत में रॉबिन विलियम्स स्टारर पीटर वियर द्वारा निर्देशित 1989 की फिल्म 'डेड पोएट्स सोसायटी' के बारे में बात की.

Advertisement

इस पोस्ट को उन्होंने कैप्शन दिया था, "1989 की शानदार फिल्म 'डेड पोएट्स सोसायटी' में, जॉन कीटिंग (अद्वितीय रॉबिन विलियम्स द्वारा अभिनीत) अपने निराश युवा लड़कों को बताता है कि चिकित्सा, कानून, बैंकिंग, ये जीवन को बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं. लेकिन कविता, रोमांस, प्यार, सुंदरता? ये वो चीजें हैं जिनके लिए हम जीवित रहते हैं!"

Advertisement

बॉलीवुड में साल 2000 में आदित्य चोपड़ा ने 'डेड पोएट्स सोसायटी' का रीमेक 'मोहब्बतें' टाइटल के साथ बनाया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय समेत अन्य एक्टर्स लीड रोल में थे.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ask TG: Gadgets360 With Technical Guruji | Tech से जुड़े आपके सवालों के जवाब