जीनत अमान ने अपनी तस्वीरें शेयर कर खोली खुद की पोल, 73 साल की उम्र में खुद के लिए कही ये बातें

जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया कि वो इन दिनों कैसी आदतों की गुलाम बन गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जीनत अमान ने खुद ही लगाई अपनी क्लास!
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि वह बुढ़ापे में थोड़ी आलसी और अनुशासहीन हो गई हैं. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पश्चिमी घाट की अपनी हाल ही की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "मैं थोड़ी अनुशासनहीन हो गई हूं. पश्चिमी घाट में हवा के झोंके! बुढ़ापे में मैं थोड़ी अनुशासनहीन हो गई हूं और मुझे यह स्वीकार करते हुए खेद है कि मैंने अपनी हाल ही में हुई सर्जरी को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया, बेझिझक खाया और व्यायाम भी नहीं किया और अपना समय यूट्यूब पर बकवास देखने में बिताया."

"मुझे लगता है कि आप भी मेरी इस बात से सहमत होंगे कि इस तरह की आत्मसंतुष्टि अपनाना आसान है और इसे नजरअंदाज करना मुश्किल. इसलिए मैंने खुद को इस परेशानी से निकालने का फैसला किया है. मैंने खुद के लिए स्पा बुक किया. उन्होंने आगे कहा, "पश्चिमी घाट के फूल और हरियाली से भरे प्राकृतिक वातावरण के बीच, मैंने अपने लिए आयुर्वेदिक और प्राकृतिक उपचारों की एक लंबी सूची तैयार की है."

यह मेरे लिए परम आनंद था. यह बिल्कुल वैसी शांति और आराम था जिसकी मुझे जरूरत थी क्योंकि मैं दिल्ली में एक कार्यक्रम से वापस आ गई हूं. उन्होंने कहा, "वास्तव में, मैं अभी दिल्ली में एक कार्यक्रम से वापस आई हूं और अपनी कपूर सीरीज के लिए अगली पोस्ट के बारे में सोच रही हूं. क्या आप पहले शशि या राज जी के बारे में पढ़ना चाहेंगे?"

इससे पहले 14 जून को, दिग्गज अभिनेत्री जीनत ने खुलासा किया कि भयानक दुर्घटना के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार होने से डर रही हैं. फोटो शेयरिंग ऐप पर जीनत ने लिखा, "आज सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार हुई और सीट बेल्ट बांधते ही मुझे अहमदाबाद विमान हादसे की याद आ गई. हमारी वेदना उन लोगों के साथ है, जिन्होंने अपने परिवार को खो दिया है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gaza Peace Plan का दुश्मन Israel? | Erdogan के बयान से मचा हड़कंप | Hamas Peace Talks | Trump | Egypt