जीनत अमान को जब एक फैन ने समझ लिया था परवीन बाबी, एक्ट्रेस को इस बात पर हुआ था असहज महसूस

दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने याद किया जब एक फैन ने उन्हें परवीन बाबी समझ लिया था. वह पल उनके लिए असहज था क्योंकि यह एक्ट्रेस के निधन के बाद का किस्सा था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जीनत अमान को परवीन बाबी समझ गई थी एक फैन
नई दिल्ली:

दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने हाल ही में रेड्डिट आस्क मी एनिथींग सेशन में हिस्सा लिया. जहां एक फैन ने पूछा कि क्या कभी किसी ने पब्लिक में आपको परवीन बाबी समझा है. इस बात को कंफर्म करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि एक फैन के साथ अजीब किस्सा हुआ था. रेड्डिट यूजर ने सवाल करती हुए लिखा, हैलो जीनत जी. बचपन में मैं हमेशा आपको और परवीन बाबी को देखकर कन्फ्यूज हो जाता था. क्या आपके साथ भी किसी फैन ने पब्लिक में कभी ऐसा किया है. 

इस पर जवाब देते हुए जीनत ने याद किया कि कैसे उन्होंने एक फैन को एक्टर की मौत की खबर दी थी. उन्होंने लिखा, "यह एक बहुत ही आम गलती थी. परवीन बहुत खूबसूरत थीं, इसलिए मुझे भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ा! दुबई में एक बार ऐसा भी हुआ जब एक महिला मुझ पर फिदा हो गई और उसे लगा कि मैं परवीन हूं, लेकिन यह उनके जाने के बाद की बात है! यह बहुत असहज था और मुझे ही फैन को यह बताना पड़ा कि उसकी पसंदीदा एक्ट्रेस अब नहीं रहीं."

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि परवीन बॉबी, जिन्हें पैरानॉयड सिज़ोफ्रेनिया का पता चला था, मधुमेह और ऑस्टियोआर्थराइटिस से भी जूझ रही थीं. 50 साल की उम्र में कई अंगों के काम करना बंद कर देने के कारण उनका निधन हो गया और तीन दिन बाद उनका शव मिला था. इस खबर से उनके फैंस का दिल टूटा था. 

एक अन्य ने जीनत अमान से पूछा कि अपनी भूमिकाओं से कई रूढ़ियों को तोड़ने वाली एक्ट्रेस ने 70 के दशक में लोगों की मानसिकता को कैसे संभाला. इस पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि 70 का दशक एक दिलचस्प समय था और महिलाएं घर और कार्यस्थल दोनों जगह अपनी आवाज़ उठा रही थीं. मैं खुद को कठोर नहीं मानती थी, लेकिन मैं खुद को आसानी से हार भी नहीं मानती थी, चाहे समाज या मीडिया इसे कुछ भी क्यों न दिखाना चाहे. उस समय कई युवा महिलाएं सार्वजनिक रूप से मुश्किल समय का सामना कर रही थीं."

वर्कफ्रंट की बात करें तो जीनत अमान द रॉयल्स में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आने वाली हैं. इसके अलावा बन टिक्की में शबाना आजमी और अभय देओल के साथ भी नजर आने वाली हैं. 

Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: छांगुर गैंग के एक और गुर्गे पर बुलडोजर एक्शन | Breaking News | UP News