जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू, तस्वीर शेयर करते ही फैंस ने किया वेलकम, देखें 70s की दिग्गज अदाकारा की पहली पोस्ट

जीनत अमान कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं, जिनमें एक्टर अमिताभ बच्चन का  नाम सबसे पहले आता है. इसके अलावा फिल्मों की बात करें तो सत्यम शिवम सुंदरम, डॉन और हरे रामा हरे कृष्णा जैसी फिल्मों में एक्ट्रेस की एक्टिंग की तारीफ भी हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अदाकारा जीनत अमान का नाम फैंस की जबां पर रहता है. 1970 में मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल पेजेंट का खिताब हासिल वाली जीनत 70 और 80 के दशक की फेमस एक्ट्रेस मानी जाती हैं. हालांकि वह सालों से इंडस्ट्री से दूर रही हैं. लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है, जिसके चलते फैंस उनका हौसला बढ़ाते हुए उनका तहे दिल से स्वागत करते दिख रहे हैं. वहीं उनके पहले पोस्ट की तारीफ भी कर रहे हैं.

शेयर किया पहला पोस्ट

कुछ घंटे पहले जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेब्यू करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह हमेशा की तरह हंसते हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ''उन जगहों पर हंसना जहां जीवन मुझे ले जाता है. क्यों हैलो, इंस्टाग्राम.'' वहीं दूसरी तस्वीर जीनत अमान की कलोजअप तस्वीर है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 70 के दशक की बातें भी लिखी है. 

फैंस ने किया वेलकम

एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम डेब्यू पर फैंस और सेलेब्स ने रिएक्शन देते हुए हार्ट इमोजी शेयर की है. इसके अलावा फैंस ने लिखा, आपको यहां देखकर बेहद अच्छा लगा. वहीं यूजर ने लिखा, मैं आपका मेकअप करना चाहती हूं. ऐसे ही कई फैंस ने अपने दिल की इच्छा एक्ट्रेस के साथ कमेंट में शेयर की है. 

बता दें, जीनत अमान कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं, जिनमें एक्टर अमिताभ बच्चन का  नाम सबसे पहले आता है. इसके अलावा फिल्मों की बात करें तो सत्यम शिवम सुंदरम, डॉन और हरे रामा हरे कृष्णा जैसी फिल्मों में एक्ट्रेस की एक्टिंग की तारीफ भी हुई हैं. वहीं उनकी गिनती टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर