70-80 के दौर में जब भी किसी फेमस और सक्सेसफुल एक्ट्रेस का जिक्र होता हैं, तो इसमें जीनत अमान का नाम जरूर आता हैं. जिन्होंने उस दौर में भी ऐसी-ऐसी फिल्में की जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते थे. लेकिन अपने करियर के पीक दौर में उन्होंने एक्टर मजहर खान से 1985 में शादी की, लेकिन उनकी शादी किसी बुरे सपने से कम नहीं थी. एक साल के अंदर ही उन्हें अपने पति की बेवफाई झेलनी पड़ी, लेकिन इसके बाद भी 12 साल तक उन्होंने क्यों इस रिश्ते को निभाया, इस बारे में जीनत अमान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया.
जीनत शादी के पहले साल ही समझ गई की गलती की थी
जीनत अमान ने सिमी ग्रेवाल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने 1985 में मजहर खान से शादी की थी और शादी के पहले साल ही उन्हें समझ आ गया था कि उन्होंने गलती की हैं. जीनत ने यह भी बताया की मजहर से शादी करने का फैसला मेरा खुद का था और वह सबकी इच्छाओं के खिलाफ जाकर उनसे शादी करने को तैयार हुई, लेकिन शादी के 1 साल के अंदर ही उन्हें मजहर की बेवफाई के बारे में पता चला. उस समय स्टारडस्ट मैगजीन में बड़ा आर्टिकल छपा था, जिसमें बताया गया था कि मजहर का किसी और महिला के साथ अफेयर हैं.
जीनत अमान ने कहा कि मैं उस समय महजर को छोड़ना चाहती थीं, लेकिन मैं गर्भवती थी. मेरे बेटे का जन्म हुआ, तो मैंने सोचा मुझे शादी को खत्म कर देना चाहिए. लेकिन सोचा फिर मेरे बच्चे को एक मौका मिलना चाहिए, इसलिए मैंने शादी को बनाए रखने का फैसला किया. जब मेरे बेटे की उम्र 5 साल हुई तो मैंने काम करने के बारे में सोचा, लेकिन उससे पहले मजहर बीमार हो गए.
5 साल तक उनके जीवन के लिए संघर्ष करती रहीं. जीनत ने बताया कि मैंने हर संभव कोशिश की, लेकिन यह रिश्ता नहीं बच पाया. मैं मानसिक रूप से टूटने की कगार पर थी, मेरे पास 12 साल तक ऐसा कोई शख्स नहीं था जिसने मुझसे यह पूछा हो कि तुम कैसी हो? जीनत अमान ने अपने इस जिंदगी के पहलू के बारे में खुलकर बात की और यह भी कहा कि मुझे कोई अपराधबोध नहीं है, क्योंकि मुझे यकीन है कि 99% महिलाएं मेरे जितना लंबे समय तक ईमानदारी से नहीं टिक पाती.