जीनत अमान के भाई ने बताया आखिर क्यों नाकाम हो गईं बहन की दोनों शादिया, बोले- कई बार किस्मत भी...

जीनत अमान जितनी अपनी फिल्मों को लेकर फेमस रही हैं उससे ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं. उनकी शादी को लेकर कजिन रजा मुराद ने खुलासा किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जीनत अमान की दूसरी शादी को लेकर भाई रजा मुराद ने किया रिएक्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकार जीनत अमान अपनी एक्टिंग की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहीं. वो अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस कर देती थीं.  फिल्मों से ज्यादा लोग उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करते नजर आते थे. जीनत अमान की लव लाइफ बहुत ही मुश्किल रही है. पहले तो वो इस बारे में बात नहीं करती थीं लेकिन अब वो सोशल मीडिया पर भी इस बारे में खुलकर बात करती हैं. जीनत अमान ने दो शादी की थीं और दोनों ही ज्यादा समय तक नहीं चल पाईं. जीनत की पहली शादी संजय खान और दूसरी मजहर खान से की थी. जीनत के कजिन रजा मुराद ने उनकी दूसरी शादी को लेकर बात की. उन्होंने कहा कई बार इंसान की किस्मत भी उसका साथ नहीं देती है.


जीनत अमान की शादी को लेकर बोले
रजा मुराद ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए पॉडकास्ट में अपनी कजिन जीनत अमान की दूसरी शादी के बारे में बात की. जब उनसे जीनत अमान के बारे में पूछा गया कि उनकी जिंदगी में बहुत मुश्किलें रही हैं. कई सालों तक उन्होंने इस बारे में बात नहीं की. आपने भी देखा होगा, इस पर रजा मुराद मे कहा-कई बार जिंदगी में गलत च्वाइस भी होती हैं और डेस्टिनी भी होती है. कई बार हम इंसान हैं, हम कम्प्यूटर नहीं हैं. कई बार च्वाइस आपकी गलत हो जाती है. रजा मुराद ने आगे कहा- कई बार ऐसा होता है कि जिस इंसान को आप जैसा समझ रहे हैं तो उसकी कलई बाद में खुलती है. ऐसा भी होता है.

दूसरे पति के बारे में कही ये बात
जीनत अमान के दूसरे पति मजहर के बारे में उन्होंने कहा- मजहर मेरा अच्छा दोस्त था. हमने साथ में कई फिल्मों में काम किया था. मैंने उनकी गैंग में भी काम किया. वो बीमार हो गया था, उसकी तबीयत खराब रहने लगी और वो रिकवर नहीं कर सका. लेकिन बीमारी में भी वो शूटिंग करता रहा. लेकिन वो बहुत कमजोर हो गया था. हमने पूछा नहीं क्या बीमारी हुई थी और एक दिन वो चल बसे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Bangladesh Trade: भारत ने बांग्लादेश के गारमेंट्स-प्रोसेस्ड फूड के आयात पर लगाया प्रतिबंध