रेटिंग 8 और OTT पर धमाल, 72 घंटे में इस सीरीज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, भूल जाएंगे जॉली एलएलबी

Sattamum Neethiyum: जी5 की नई तमिल ओरिजिनल सीरीज़ सत्तमुं नीथियुम ने आते ही धूम मचा दी है! वीकेंड पर रिलीज़ हुई इस ज़बरदस्त लीगल ड्रामा ने महज़ 72 घंटे में 51 मिलियन स्ट्रीम्स का आंकड़ा पार कर डाला है!

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जी5 की तमिल कोर्टरूम ड्रामा ‘सत्तमुं नीथियुम’ ने मचाया तहलका
नई दिल्ली:

Sattamum Neethiyum: जी5 की नई तमिल ओरिजिनल सीरीज़ सत्तमुं नीथियुम ने आते ही धूम मचा दी है! वीकेंड पर रिलीज़ हुई इस ज़बरदस्त लीगल ड्रामा ने महज़ 72 घंटे में 51 मिलियन स्ट्रीम्स का आंकड़ा पार कर डाला है! सोशल मीडिया पर गूंज, फैंस और क्रिटिक्स की तालियां हर तरफ इसकी ही चर्चा है. कहानी में है ज़मीन से जुड़ी सादगी, इमोशन्स का भरपूर डोज़ और दमदार एक्टिंग खासकर सरवनन की सटल वापसी और नमृता एमवी का फुल पावर वकील वाला अवतार. पहले एपिसोड से ही ड्रामा ऐसा शुरू होता है कि दर्शक कुर्सी से चिपक जाते हैं – और हां, पहला एपिसोड तो फ्री है जी5 पर!

Saiyaara Box Office Collection Day 4: सोमवार को भी सिनेमाघरों में हुई रुपयों की बारिश, सैयारा की चौथे दिन की कमाई ने चौंकाया

कहानी है सुंदरमूर्ति (सरवनन) की, जो एक शांत और अक्सर अनदेखा किया गया नोटरी है. कोर्ट में एक शख्स खुद को आग लगा लेता है, और उसका बेटा वकालत से भरोसा खो देता है – ऐसे में सुंदरमूर्ति खुद से भिड़ता है. उसके साथ है अरुणा (नमृता MV) – जो है फुल ऑन दबंग, सीधी बात नो बकवास वाली वकील. मिलकर उठाते हैं एक ऐसा केस जिसे कोई हाथ लगाना नहीं चाहता. ये सिर्फ इज़्ज़त की लड़ाई नहीं – ये न्याय, सच्चाई और विरासत की परिभाषा को ही चुनौती देती है.

Advertisement

सरवनन बोले, “सालों बाद एक्टिंग में लौटना जैसे अपने ही डर से जंग थी. मुझे नहीं लगा था कि सत्तमुं नीथियुम लोगों के दिल तक ऐसे पहुंचेगा. सुंदरमूर्ति का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत निजी अनुभव था – और जब गांव-कस्बों से प्यार भरे मैसेज आ रहे हैं, तो लगता है ईमानदारी से कही गई कहानी हमेशा दिल से जुड़ती है.”

Advertisement

नमृता एमवी ने कहा, “अरुणा अब तक का मेरा सबसे दमदार किरदार है. वो निडर है, जुनूनी है और किसी से नहीं डरती. रिलीज़ से पहले घबराहट थी, लेकिन जिस तरह लोगों ने उसे अपनाया है, वो दिल छू लेने वाला है. लड़कियां मैसेज कर रही हैं कि वो खुद को उसमें देखती हैं, यूथ कह रहा है कि उन्हें उम्मीद मिली – यही तो हर एक्टर का सपना होता है!” तो अगर अब तक नहीं देखा देर मत करो! जी5 पर देखो तमिल ओरिजिनल सीरीज़ सत्तमुं नीथियुम – और खुद फैसला करो, कि कानून सिर्फ किताबों में है या इंसाफ अब भी ज़िंदा है!

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindi VS Marathi Controversy: भाषा विवाद पर पीड़ित महिला ने बिहार सरकार को क्यों घेरा?