Aamir Khan की खूबसूरत भतीजी जायन मैरी खान ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ में दमदार रोल में आईं नजर, अंकल को कर चुकी हैं असिस्ट 

हाल ही में वेब फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग में नजर आई एक्ट्रेस जायन मैरी खान ने स्वीकार किया कि एक यंग एक्टर के रूप उनके लिए अपने खानदान को समझना और उसकी सराहना करना आसान नहीं था. उनका परिवार हिंदी फिल्म स्टार्स और निर्देशकों के परिवार से है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जायन मैरी खान ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ में दमदार रोल में आईं नजर
नई दिल्ली:

हाल ही में वेब फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग में नजर आई एक्ट्रेस जायन मैरी खान ने स्वीकार किया कि एक यंग एक्टर के रूप उनके लिए अपने खानदान को समझना और उसकी सराहना करना आसान नहीं था. उनका परिवार हिंदी फिल्म स्टार्स और निर्देशकों के परिवार से है. जायन मैरी क़यामत से क़यामत तक के निर्देशक मंसूर ख़ान की बेटी और आमिर ख़ान की भतीजी हैं. उनका कहना है, “जब कॉलेज में मैं चेन्नई में पढ़ रही थी तो मुझे मौका मिला, मेरे एक शिक्षक के कहने पर मैं पहली बार स्टेज पर गई थी. तब मेरा विश्वास जादुई था. उस पूरे अनुभव ने मुझे झकझोर कर रख दिया और मैंने डिसाइड किया कि मैं भविष्य में ऐसा ही करना चाहती हूं. 

बता दें कि जायन इससे पहले श्रीमती सीरियल किलर और फील्स लाइक इश्क में नजर आ चुकी हैं. मैरी बताती हैं कि उनके परिवार में कोई महिला कलाकार नहीं है. ऐसे में उनके लिए अपने पिता को मनाना मुश्किल था. “एक बार जब मैंने अपना मन बना लिया और अपने परिवार को इसके बारे में बताया, तो उनमें से सबसे ज्यादा आशंकित मेरे पिताजी थे. वह इतने प्यारे हैं कि वह पूरी रात सो नहीं पाए और सुबह 3 बजे मेरे कमरे में दस्तक दी. वह ऐसा था, 'अगर आप एक्टर बनना चाहते हैं तो कोई समस्या नहीं है. समस्या प्रसिद्धि के मुद्दे को लेकर है जो इसे साथ लाते हैं. यदि आप वादा करती हैं कि कुछ भी नहीं बदलेगा और आप चीजों को अपने दिमाग में नहीं आने देंगी, तो आप निश्चित रूप से आगे बढ़ सकती हैं.' 

उन्होंने बताया, “आमिर खान अंकल मेरे काम की सराहना करते रहे हैं. मैंने उन्हें असिस्ट किया और महसूस किया कि मैं कैमरे के सामने रहना चाहती हूं. फिर मैंने ऑडिशन देना शुरू किया और फिल्म मिसेज सीरियल के लिए रोल मिल गया. उनकी हालिया रिलीज वेब सीरीज को अच्छे रिव्यूज मिले हैं 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Atal Ganga Geet कार्यक्रम में Kumar Vishvas ने PM Modi को लेकर कही ये बात, Video Viral | NDTV India