ऋतिक रोशन से बहन सुजैन के तलाक पर जायद खान ने 10 साल बाद तोड़ी चुप्पी, बॉलीवुड एक्टर को लेकर कही ये बात

इन दिनों ऋतिक जहां सबा आजाद को डेट कर रहे हैं, तो वहीं सुजैन खान अरसलान गोनी संग रिश्ते में हैं. इस बीच सुजैन खान के भाई और बॉलीवुड एक्टर जायद खान ने ऋतिक संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऋतिक रोशन को लेकर जायद खान ने कही ये बात
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन और सुजैन खान एक समय में बॉलीवुड के अडॉरेबल कपल हुआ करते थे. हालांकि अब दोनों का तलाक हो चुका है और दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं. ऋतिक और सुजैन ने 14 साल एक साथ बिताने के बाद 2014 में तलाक का फैसला लिया था. इन दिनों ऋतिक जहां सबा आजाद को डेट कर रहे हैं, तो वहीं सुजैन खान अरसलान गोनी संग रिश्ते में हैं. इस बीच सुजैन खान के भाई और बॉलीवुड एक्टर जायद खान ने ऋतिक संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है. क्या कहा है जायद ने चलिए आपको बताते हैं.

हाल ही में जायद ने जूम को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने ऋतिक के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की. जायद ने कहा कि भले ही अब ऋतिक और सुजैन साथ नहीं हैं, लेकिन ऋतिक संग उनकी बॉन्डिंग अच्छी है. जायद ने बताया कि उनकी फैमिली में सभी एक-दूसरे को स्वीकार कर चुके हैं. जायद खान ने कहा, "सुजैन और ऋतिक के तलाक के बाद हम दोनों के बीच कभी दूरियां नहीं आईं. हम हमेशा से काफी क्लोज थे और आज भी हमारे रिश्ते वैसे ही हैं".

मैं हूं ना फेम जायद खान ने कहा कि वे एक मॉडर्न फैमिली से आते हैं और उनके परिवार ने सब कुछ एक्सेप्ट कर लिया है.  हालांकि यहां तक आने में सभी को थोड़ा समय जरूर लगा, लेकिन अब सब एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल हैं. ऋतिक की तारीफ करते हुए जायद ने कहा, "जब भी मैं शूट करता हूं और मुझे वो अच्छा नहीं लगता तो ऋतिक को फोन करके उनसे सजेशन मांगता हूं. वह बहुत अच्छे इंसान हैं और अगर उन्हें कुछ पसंद नहीं आता तो वे साफ-साफ कह देते हैं".
 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?