जरीना वहाब ने बांधे इस एक्टर की तारीफों के पुल, अगले जन्म में चाहिए वैसा ही बेटा, बोलीं- मैं चाहती हूं सूरज...

जरीना वहाब एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और एक्टर आदित्य पंचोली की पत्नी और सूरज पंचोली की मां हैं. जरीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक एक्टर की जमकर तारीफ करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस एक्टर जैसा बेटा चाहती हैं जरीना वहाब
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीना वहाब (Zarina Wahab) ने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. उसमें से एक साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) भी हैं. प्रभास ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्होंने जिसके साथ भी काम किया है उन्होंने हमेशा उसकी तारीफ ही की है. जरीना ने अब प्रभास के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है. साथ ही कहा है कि वो चाहती हैं अगले जन्म में प्रभास उनके बेटे हों. जरीना (Zarina Wahab Interview) का ये इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है.

जरीना ने की प्रभास की तारीफ

जरीना ने बताया कि उन्होंने प्रभास के साथ राजा साहब में काम किया है. ये फिल्म अप्रैल में रिलीज होगी. मैं आपको एक बात बताना चाहती हूं कि प्रभास जैसा दूसरा कोई इंसान हो ही नहीं सकता है. वो इतना अच्छा इंसान है कि मैं तो बोलती हूं अगले जन्म में मुझे दो बेटे चाहिए एक प्रभास और एक सूरज. वो इतना प्यारा इंसान है.

बिल्कुल भी ईगो नहीं है

जरीना ने आगे कहा- उस आदमी में कोई ईगो नहीं है. वो सबके साथ ही अच्छा है. सेट पर तीन हीरोइन हैं और भी आर्टिस्ट हैं, लेकिन पैकअप के साथ सबको बाय बोलकर जाएगा. अगर उनका एक सीन हो गया और दूसरा उनका सीन नहीं है तो वो वैन में जाकर नहीं बैठता है वहीं चेयर पर साइड में बैठ जाता है. अगर आप उसे बोलेंगे कि यार भूख लग रही है तो वो घर फोन करके 40-50 लोगों का खाना मंगवा लेगा सबके लिए. पूरे सेट को खिलाएगा. अल्लाह उसे अच्छी उम्र दे.

Advertisement
Advertisement


बता दें राजा साहब फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहन, रिद्धि कुमार, निधि अग्रवाल, संजय दत्त अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिससे प्रभास का लुक सामने आ चुका है. प्रभास ने अपने लुक से सभी को इंप्रेस कर दिया है, जिसके बाद से हर कोई फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रहा है.
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines 18 May 2025: Operation Sindoor | India Pakistan Ceasefire | Rahul Gandhi | ISRO | War