बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक जरीन खान (Zareen Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस अकसर अपनी फोटो और वीडियो साझा कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. जरीन खान (Zareen Khan Photos) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने लुक्स और फोटोशूट को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. उन्होंने अब फिर से अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को फैन्स के बीच पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रही हैं. जरीन खान की तस्वीरों पर फैन्स जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.
जरीन खान का लेटेस्ट फोटोशूट
जरीन खान (Zareen Khan) ने अपनी तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं. कुछ ही घंटों में एक्ट्रेस की तस्वीरों को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. जरीन खान हमेशा की तरह इस बार भी स्टाइलिश आउटफिट में नजर आ रही हैं.
जरीन खान का करियर
जरीन खान (Zareen Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही प्रिंस नरूला के साथ एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देंगी. उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 'वीर (2010)' फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया मेंर आ चुकी हैं. इसके अलावा जरीन खान हॉरर फिल्म '1921' में भी दिखीं थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का झंडा नहीं गाड़ सकी. यही नहीं, 2017 में आई उनकी 'अकसर 2' को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. बॉलीवुड के अलावा एक्ट्रेस ने तेलुगू और पंजाबी सिनेमा में भी हाथ आजमाया है. उनकी कई पंजाबी फिल्में धमाल मचा चुकी हैं.