Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 8: विक्की कौशल और सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' ने कमा ली बजट की रकम

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 8: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने बजट की रकम बॉक्स ऑफिस पर वसूल ली है, जिसे सुनकर फैंस को खुशी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 8: फिल्म ने कमा लिए इतने करोड़
नई दिल्ली:

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की चर्चा जोरों पर है. जहां फिल्म को रिलीज हुए आठ दिन बीत चुके हैं फिर भी कमाई लगातार जारी है तो वहीं फिल्म के लीड एक्टर्स लगातार फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच जरा हटके जरा बचके ने बजट के जितनी कमाई कर ली है, जो कि निर्माताओं के लिए अच्छी खबर है. वहीं दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई कितनी होगी. यह भी दिलचस्प रहेगा. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके ने 3.30 की कमाई आठवें दिन की है. जबकि इस कमाई को मिलाकर फिल्म का टोटल कलेक्शन 40.65 करोड़ हो गया है. 

पहले हफ्ते की कमाई की बात करें तो पहले दिन 5.49 करोड़, दूसरे दिन 7.50 करोड़, तीसरे दिन 9.9 करोड़, चौथे दिन 4.4 करोड, पांचवे दिन 3.87 करोड़, छठे दिन 3.51 करोड़, सातवें दिन 3.24 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद कुल कलेक्शन 37.35 करोड़ हो गया था.  

फिल्म की बात करें तो विक्की कौशल और सारा अली खान की  जरा हटके जरा बचके का बजट 40 करोड़ है, जो कि फिल्म ने आठवें दिन वसूल लिया है. कास्ट की बात करें तो विक्की कौशल और सारा अली खान के अलावा ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुख़र्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं.

पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध