Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 2: पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग के बाद जरा हटके जरा बचके का बढ़ा दूसरे दिन का आंकड़ा

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल और सारा अली खान की जरा हटके जरा बचके की पहले दिन की धमाकेदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन भी जलवा बरकरार है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 2: जानें कितनी की फिल्म ने कमाई
नई दिल्ली:

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 2: द केरल स्टोरी और फास्ट एक्स के कलेक्शन के बीच विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' रिलीज हो गई है, जिसका पहले दिन का कलेक्शन जबरदस्त देखने को मिला है. इसके चलते वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ने के आसार है. इसी बीच दूसरे दिन का आंकड़ा सामने आया है, जो पहले दिन के मुकाबले थोड़ा ज्यादा देखने को मिला है. वहीं इस खबर से स्टार्स के फैंस को खुशी होने वाली है. आइए आपको बताते हैं दो दिनों में फिल्म ने कितनी कर ली है कमाई...

खबरों के मुताबिक, जरा हटके जरा बचके ने दूसरे दिन 6.2 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 12.20 करोड़ हो गई है. वहीं पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई की थी, जो कि एक विक्की कौशल और सारा अली खान के लिए अच्छी ओपनिंग है. वहीं इस फिल्म को रिव्यू भी अच्छे मिले हैं. हालांकि देखना होगा कि क्या वीकेंड पर फिल्म अच्छी कमाई करती है या नहीं. 

फिल्म की बात करें तो विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर जरा हटके जरा बचके 40 करोड़ में बनी है. वहीं इस फिल्म का हाल ही में जबरदस्त प्रमोशन भी देखने को मिला था. कास्ट की बात करें तो विक्की और सारा के अलावा इसमें  ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुख़र्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. 

Advertisement

मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: "मैं दर्शन करना जारी रखूंगी"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Darbhanga Violence news: दरभंगा में बवाल, आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर Attack