प्राइम वीडियो पर जाकिर खान के देलूलू एक्सप्रेस का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

OML के बैनर तले बनी देलूलू एक्सप्रेस एक जबरदस्त कॉमेडी सफर है, जिसमें ज़ाकिर खान की ज़िंदगी के काम, प्यार और परिवार से जुड़े मज़ेदार किस्से देखने को मिलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जाकिर खान के देलूलू एक्सप्रेस का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

OML के बैनर तले बनी देलूलू एक्सप्रेस एक जबरदस्त कॉमेडी सफर है, जिसमें ज़ाकिर खान की ज़िंदगी के काम, प्यार और परिवार से जुड़े मज़ेदार किस्से देखने को मिलेंगे. ये मस्तीभरी जर्नी 27 मार्च से भारत और 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. प्राइम वीडियो, भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन, ने आज ज़ाकिर खान के अपकमिंग स्टैंड-अप स्पेशल देलूलू एक्सप्रेस का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. यह स्टैंड-अप स्पेशल जबरदस्त हंसी का डोज़ देने वाला है. OML के प्रोडक्शन में बना यह शो 27 मार्च से प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 से ज्यादा देशों में एक्सक्लूसिव स्ट्रीम होगा.

ज़ाकिर खान अपने अनोखे अंदाज में हंसी का धमाका लेकर आ रहे हैं देलूलू एक्सप्रेस के साथ! इस स्टैंड-अप स्पेशल में वह अपने नौकरी तलाशने के दिनों की मज़ेदार कहानियाँ, एक यादगार ट्रेन जर्नी, ऑफिस में अपने रिपोर्टिंग मैनेजर से टकराव और प्यार से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनाने वाले हैं. उनकी बिंदास और रिलेटेबल कहानियों के साथ यह शो हंसी का जबरदस्त डोज देने का वादा करता है. देलूलू एक्सप्रेस में ज़ाकिर की स्लैपस्टिक कॉमेडी और बेबाक अंदाज आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ज़ाकिर खान के लिए देलूलू एक्सप्रेस सिर्फ एक स्टैंड-अप स्पेशल नहीं, बल्कि उनकी ज़िंदगी का खास हिस्सा है. वो कहते हैं, "ये सेट मेरी ज़िंदगी के कुछ सबसे मज़ेदार और यादगार लम्हों से जुड़ा है. इन्हीं लम्हों ने मुझे वो इंसान बनाया जो मैं आज हूं. मुझे रोजमर्रा की टेंशन में भी हंसी ढूंढने का मज़ा आता है, और मैं अपने ऑडियंस का दिल से शुक्रगुजार हूं, जो मेरे काम को इतना प्यार देते हैं."

Advertisement

ज़ाकिर आगे कहते हैं, "कॉमिकस्तान, तथास्तु और मन पसंद को लोगों ने जिस तरह से पसंद किया, उसने मुझे और भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने का जोश दिया. प्राइम वीडियो की वजह से मेरी कॉमेडी 240 से ज्यादा देशों तक पहुंची, जो कुछ साल पहले मैंने सोचा भी नहीं था. अब मैं बेसब्री से देलूलू एक्सप्रेस लेकर आ रहा हूं- इसमें हंसी भी है, इमोशन भी और ढेर सारी मस्तियां भी. ये शो हर किसी को अपना लगेगा."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi On Waqf Bill: वक्फ बिल आने से Muslim Waqf Board को नुकसान होगा | AIMIM |NDTV India