जाकिर हुसैन ICU में भर्ती, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में चल रहा है इलाज

जाकिर हुसैन अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. फिलहाल वह डॉक्टरी देख रेख में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
जाकिर हुसैन अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली:

तबला वादक जाकिर हुसैन को हृदय संबंधी समस्याओं के बाद अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. हुसैन के मित्र और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने रविवार (15 दिसंबर) को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमेरिका में रह रहे 73 वर्षीय संगीतकार को ब्लड प्रेशर की समस्या थी. उन्होंने कहा, "हुसैन को पिछले सप्ताह हृदय संबंधी समस्या के कारण सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था."

चौरसिया ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, "हुसैन अस्वस्थ हैं और फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। हम सभी उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंतित हैं."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi-Muhammad Yunus Meeting: Bangladesh के अनुरोध के बाद, PM मोदी ने की मोहम्मद यूनुस से मुलाकात