जायरा वसीम ने एक्टिंग छोड़ने के दो साल बाद शेयर की फोटो, फैन्स बोले- माशाअल्लाह

दंगल गर्ल के नाम से मशहूर जायरा वसीम ने एक्टिंग छोड़ने के दो साल बाद सोशल मीडिया पर अपनी पहली फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जायरा वसीम ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

दंगल गर्ल के नाम से मशहूर जायरा वसीम ने एक्टिंग छोड़ने के दो साल बाद सोशल मीडिया पर अपनी पहली फोटो शेयर की है. इस तरह जायरा वसीम की इस फोटो पर पर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. जायरा वसीम ने पुल पर खड़े हुए एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ दंगल गर्ल ने लिखा है, 'अक्तूबर महीने की गुनगुनी धूप.' उनकी इस फोटो को फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं. जायरा वसीम थोड़े समय के लिए ही बॉलीवुड में रहीं लेकिन उनकी एक्टिंग और फिल्मों को दुनिया भर में सराहा गया था.

जायरा वसीम 'दंगल', 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'द स्काई इज पिंक' फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लेकिन दो साल पहले उन्होंने उस समय सबको चौंका दिया था जब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को छोड़ने का फैसला किया था. जायरा वसीम ने दो साल पहले एक्टिंग को अलविदा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी थी और उन्होंने कहा था कि यह क्षेत्र निश्चित तौर पर मेरे लिए ढेर सारा प्यार, सहयोग और सरहाना लेकर आया लेकिन साथ ही इसने मुझे अज्ञानता के रास्ते पर धकेल दिया क्योंकि मैं चुपचाप और अनजाने में ‘ईमान' के रास्ते से भटक गई थी. चूंकि मैं लगातार मेरे 'ईमान' के बीच आने वाले माहौल में काम कर रही थी, मेरे धर्म के साथ मेरा रिश्ता खतरे में पड़ गया था.' इस तरह उन्होंने खुद को एक्टिंग से दूर कर लिया था. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन भी आए थे.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article