जहीर इकबाल ने ली सोनाक्षी सिन्हा के धैर्य की परीक्षा, शैर किया वीडियो तो फैंस पूछने लगे एक्ट्रेस की फीलिंग

सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि पति जहीर इकबाल उनके धैर्य की परीक्षा लेते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट या फिर रील्स जरूर शेयर करते हैं. फैंस भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक और मजेदार नोकझोंक का वीडियो शेयर किया. वीडियो की शुरुआत में सोनाक्षी सिन्हा डाइनिंग टेबल पर बैठी हैं और उनके पति जहीर इकबाल कुछ स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठा रहे हैं. जहीर इकबाल अपनी पत्नी को कुछ खाने की पेशकश करते हैं और कहते हैं कि यह "अच्छा कार्ब्स" है. 

आगे सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि वह डाइट पर हैं. जैसे ही 'दबंग' अभिनेत्री खाने के लिए तैयार होती हैं, जहीर इकबाल हंसते हुए खाना वापस ले लेते हैं और खुद खा लेते हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "वह मेरी इच्छाशक्ति और धैर्य की परीक्षा लेना जानते हैं।" इस वीडियो को देखते ही फैंस ने रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा, आपकी फीलिंग कैसी है सोनाक्षी जी. दूसरे यूजर ने लिखा, मारो जोर से मारो. तीसरे यूजर ने लिखा, फिर मार भी खाएंगे शिद्दत से. 

Advertisement

इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रैफिक में फंसने पर अपनी निराशा व्यक्त की थी. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्लिप पोस्ट किया, जिसमें मजाकिया अंदाज में बताया कि वह अपने पति के साथ घर जाने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन शहर के ट्रैफिक की बाधाओं का सामना कर रही हैं. वीडियो में सोनाक्षी स्पष्ट रूप से परेशान दिख रही थीं, जिसका कैप्शन था, "जब आप बस अपने पति के पास घर जाना चाहती हैं, तो यह ट्रैफिक है, हर सड़क खुदी हुई है."

Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ आगामी फिल्म “तू है मेरी किरण” में नजर आने वाली हैं. इसमें 'डबल एक्सएक्सएल' के बाद दोनों दूसरी बार साथ नजर आएंगे. यह फिल्म करण रावल और संजना मल्होत्रा ​​के निर्देशन में बनाई जाएगी. हालांकि, 'तू है मेरी किरण' कुछ कानूनी पचड़ों में फंस गई है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो एडलैब्स ने कॉपीराइट उल्लंघन पर चिंता जताई है और दावा किया है कि यह फिल्म उनकी कई अन्य फिल्मों के अधिकारों का उल्लंघन करती है. इसके अलावा, सोनाक्षी सिन्हा के पास 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' भी है. इस ड्रामा का निर्देशन उनके भाई कुश सिन्हा करेंगे. फिल्म के मुख्य कलाकारों में अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर भी शामिल होंगे.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill Update: सरकार किसी भी धार्मिक काम में...Kiren Rijiju ने क्या-क्या बताया?