युजवेंद्र चहल ने पत्नी धनाश्री वर्मा के साथ शेयर कीं Karwa Chauth फोटोज तो फैन्स बोले- भाई पजामा देख ले...

युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया में करवाचौथ की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
युजवेंद्र चहल ने शेयर कीं तस्वीरें
नई दिल्ली:

युजवेंद्र चहल, जो कि भारतीय टीम के सबसे बेहतर स्पिनरों में से एक हैं, उनकी अपनी पत्नी धनाश्री वर्मा के साथ बॉन्डिंग देखते ही बनती है. करवाचौथ के मौके पर भी दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताते हुए नजर आए हैं. सोशल मीडिया में युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी धनाश्री वर्मा के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं. युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से करवाचौथ की तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में युजवेंद्र जहां ब्लू रंग के कुर्ते में बहुत ही डैशिंग दिख रहे हैं, वहीं धनाश्री भी एक रंग-बिरंगे लहंगे में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.

इसके साथ ही युजवेंद्र चहल ने एक और तस्वीर यहां शेयर की है, जिसमें उनकी मां भी उनके साथ नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में हैप्पी करवाचौथ लिखा है. इसके अलावा धनाश्री  वर्मा ने भी करवा चौथ मनाते हुए एक बड़ा ही खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जो भी उनके फैंस को भा गया है.

Advertisement

युजवेंद्र चहल द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों पर उनके फैंस भी खूब प्यार बरसा रहे हैं  इन तस्वीरों को अब तक 8 लाख 82  हजार से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. अधिकतर फैंस ने इन तस्वीरों को बहुत ही खूबसूरत बताया है. साथ ही बहुत से फैंस यह भी कह रहे हैं कि उन्हें पाकिस्तान के साथ हो रहे टी-20 मुकाबले में मौजूद होना चाहिए था. वहीं कुछ ने उन्हें मजाक में अपना पजामा संभालने की सलाह दे दी है. गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल इस बार टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं हैं. चहल के स्थान पर राहुल चाहर टीम में लिये गये हैं.

Advertisement

ये भी देखें- Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: RJD ने शुरु की चुनाव की तैयारी, हर बूथ पर मौजूद होंगे कार्यकर्ता | Metro Nation @10