युजवेंद्र चहल ने RCB की जर्सी में शेयर कीं एक से एक Photos, तो शूटर दादी ने किया ये कमेंट

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आरसीबी (RCB) की जर्सी में कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली:

आरसीबी (RCB) के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना खूब पसंद है. क्रिकेटर कभी अपनी तस्वीरें तो कभी फनी वीडियो अकसर फैन्स के बीच शेयर करते हैं. हाल ही में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल (IPL 2021) में आरसीबी के लिए अपना 100वां मैच खेला. अब उन्होंने टीम की जर्सी में अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं.  युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal Photos) की तस्वीरों पर शूटर दादी (Shooter Dadi) के नाम से मशहूर दादी चंद्रो तोमर (Dadi Chandro Tomar) ने भी रिएक्शन दिया है.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की इन तस्वीरों को देख कहा जा सकता है कि आरसीबी (RCB) के लिए खेलते हुए कई साल बीत गए, लेकिन उनका अंदाज अभी भी वही है. युजवेंद्र चहल ने मैदान में अपनी परफॉर्मेंस की झलकियां तस्वीरों के जरिए फैन्स को दिखाई हैं. युजवेंद्र चहल की इस फोटो पर शूटर दादी (Shooter Dadi) ने लिखा: 'चीता.' शूटर दादी ने इस तरह युजवेंद्र चहल की तस्वीरों पर रिएक्शन दिया है.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की इन तस्वीरों को कुछ ही घंटों में तीन लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. चहल ने आईपीएल में अभी तक 121 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर चार विकेट है. पिछले सीजन में चहल ने 15 मैचों में 21 विकेट हासिल किए थे, जबकि 2015 के आईपीएल में उन्होंने सर्वाधिक 23 विकेट अपने नाम किए थे.

Featured Video Of The Day
Bihar News: Nitish Kumar को गुलदस्ता देने की होड़ में कई नेता गड्ढे में गिरे