धनाश्री से तलाक के बाद वायरल हुआ युजवेंद्र चहल का शादी पर ये पोस्ट, कहा- जब मां-बाप से संभालना मुश्किल होता है...

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा के तलाक ने हाल ही में सुर्खियां बटोरीं. दोनों के रिश्ते में खटास आ चुकी थी, और पिछले 18 महीनों से वे अलग रह रहे थे. 20 मार्च को उनका आधिकारिक तलाक हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शादी को लेकर वायरल हुआ युजवेंद्र चहल का पुराना पोस्ट
नई दिल्ली:

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा के तलाक ने हाल ही में सुर्खियां बटोरीं. दोनों के रिश्ते में खटास आ चुकी थी, और पिछले 18 महीनों से वे अलग रह रहे थे. 20 मार्च को उनका आधिकारिक तलाक हो गया. इस तलाक के बाद एक पुराना सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें चहल ने शादी को लेकर एक मजाकिया टिप्पणी की थी. यह पोस्ट 2013 का बताया जा रहा है, जिसमें चहल ने लिखा था, "शादी एक ऐसा शब्द है, जहां एक औरत आदमी की जिम्मेदारी उस बच्चे की तरह लेती है, जिसे उसकी मां नहीं संभाल सकती." यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, और यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

चहल और धनाश्री की शादी 2020 में हुई थी, लेकिन अब उनका रिश्ता समाप्त हो चुका है. उनके वकील नितिन कुमार गुप्ता ने पुष्टि की कि कोर्ट ने दोनों का तलाक मंजूर कर लिया है और अब वे कानूनी तौर पर पति-पत्नी नहीं रहे. दिलचस्प बात यह है कि जिस दिन उनका तलाक हुआ, उसी दिन धनाश्री का नया म्यूजिक वीडियो 'देखा जी देखा मैंने' रिलीज हुआ. यह गाना रिश्तों में धोखे पर आधारित है.

तलाक के बाद, धनाश्री को पहली बार 21 मार्च को पब्लिक में देखा गया. जब मीडिया ने उनसे तलाक के बाद की भावनाओं के बारे में पूछा, तो उन्होंने सिर्फ हल्की मुस्कान दी और कहा, 'गाना सुनो पहले'. इस दौरान एलिमनी को लेकर भी विवाद सामने आया है. खबरों के अनुसार, चहल को तलाक के बाद धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने थे, जिनमें से वह 2.37 करोड़ पहले ही दे चुके हैं. हालांकि, इस मामले में देरी को कोर्ट ने नियमों का उल्लंघन माना है, लेकिन दोनों ने इस पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. सोशल मीडिया पर एलिमनी को लेकर बहस जारी है, और लोग इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Mamata Banerjee को Supreme Court से फटकार, TMC प्रवक्ता क्या बोले? | Mic On Hai