युजवेंद्र चहल ने मैच के दौरान महविश को किया किस ? क्या है इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो का सच

मैच का जो वीडियो वायरल हुआ उसमें युजवेंद्र चहल और आरजे महविश एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
युजवेंद्र चहल और महविश का फेक वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

युजवेंद्र चहल खुद को फिर से फॉर्म में लाने और अपनी जिंदगी के हर पल को इंजॉय करने में बिजी हैं. पिछले कुछ समय से वो धनाश्री वर्मा से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में थे. अब उनकी तलाक की कार्यवाही चल रही है. इस बीच क्रिकेटर आरजे महविश के साथ चैम्पियन्स ट्रॉफी का फाइनल देखते नजर आए. दोनों ने साथ बैठकर टीम को चीयर किया. साथ नजर आने के बाद अफेयर की चर्चा तो चली ही साथ ही साथ इनका एक वीडियो भी वायरल होने लगा. स्टैंड से मैच का जो वीडियो वायरल हुआ उसमें युजवेंद्र चहल और आरजे महविश एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं. इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए. क्योंकि एक तरफ महविश अफेयर की खबरों पर पैपराजी और इंटरनेट यूजर्स की क्लास लगा रही हैं दूसरी तरफ ऐसी वीडियो देखकर किसी का भी दिमाग चकराएगा.

ये तस्वीर वीडियो से ली गई है.

जैसे ही हमने इस वायरल वीडियो को देखा साफ पता चल गया कि ये एआई से क्रिएट की गई है. इसके पीछे कोई सच्चाई नहीं है. एआई के समय में यह एक और नकली वीडियो है बनाना कोई बड़ी बात नहीं है. हम अक्सर ही इस तरह के फेक वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही रहते हैं. फिलहाल इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल युजवेंद्र चहल के केस में हो गया.

जब आरजे महविश ने युजवेंद्र को डेट करने की बात कही

जब युजवेंद्र और आरजे महविश के बारे में अफवाहें फैलीं तो बाद में उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने अपने आईजी हैंडल पर एक नोट लिखा, जिसमें 10 जनवरी, 2025 को युजवेंद्र के साथ डेटिंग की खबरों पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया. उन्होंने अपने नोट की शुरुआत इस बात से की कि कैसे उनके बारे में बेबुनियाद अफवाहें फैल रही हैं, क्योंकि उन्होंने अपोजिट सेक्स के एक इंसान के साथ फोटो खिंचवाई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi और Jumma पर फिर हुई तल्ख बयानबाजी, अब Darbhanga की Mayor बोलीं- दो घंटे रोकी जाए होली