युजवेंद्र चहल से डेटिंग की खबरों के बीच आरजे महवश ने शेयर की ये रील, लोगों को याद आई धनाश्री

आरजे महवश ने एक रील शेयर की जिसमें बताया गया है कि किस तरह के शख्स को डेट करना चाहिए. धनाश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बाद लगातार चर्चा चल रही है कि युजी को आरजे महवश में दूसरी पार्टनर मिल चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आरजे महवश की रील पर शुरू हुई चर्चा
नई दिल्ली:

ऐसा लग रहा है कि भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश के साथ काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दोनों को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के लिए चीयर करते हुए देखा गया था. जब से दोनों को साथ देखा गया है तब से फैन्स उनके रिलेशनशिप पर चर्चा कर रहे हैं. खबरों ने जोर पकड़ा तो महवश ने सफाई दी लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इतनी जल्दी इस बात को हजम करने वाले नहीं हैं. युजी और आरजे महवश एक-दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक करते रहते हैं. हाल ही में महवश ने एक रील शेयर की है इसमें बताया गया है कि किस तरह के शख्स को डेट करना चाहिए या नहीं.

आरजे महवश ने एक रील शेयर की जिसमें बताया गया है कि किस तरह के शख्स को डेट करना चाहिए. धनाश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बाद लगातार चर्चा चल रही है कि युजी को आरजे महवश में दूसरी पार्टनर मिल चुकी है. अब आरजे महवश ने एक रील शेयर की है जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा है, "बहुत सीखने का मौका" क्योंकि इसमें बताया गया है कि किस तरह के व्यक्ति को डेट करना चाहिए. महवश कहती हैं, अगर आपको किसी मोटे या पतले, लंबे, छोटे, अंग्रेजी बोलने वाले, हिंदी बोलने वाले, जिम टाइप, अमीर, गरीब, सक्सेसफुल या अनसक्सेफुल इंसान को डेट करने का मन हो तो यह आपकी पसंद है. फिर उन्होंने क्लिप में कहा:

Advertisement

"जो तुम्हारा टाइप है उसे डेट करो. लेकिन अपने टाइप से अलग इंसान के साथ रिलेशनशिप में आके उसको काउंटर मैट फील कराओ. लगातार अपने पार्टनर को दूसरे लड़के, लड़कियों से कंपेयर मत करो. वो तो ये करता है, ऐसा रहता है. उसके साथ कैफे में जाकर आस पास के अच्छे लड़के, या हॉट लड़कियों को चेक आउट करना शर्मनाक है. ये बहुत छोटी सी बात लगती है लेकिन एक @##$%* आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस लाइफटाइम खा जाएगा."

नेटिजन्स ने महवश के वीडियो पर कमेंट कर अपने विचार रखने शुरू किए और कई लोगों ने तो धनाश्री को भी बीच में खींच लिया. एक यूजर ने लिखा, "चहल पसंद है तो चहल को डेट करो." एक ने यह भी लिखा, "इन डायरेक्टली धनश्री को जो भी सुनाना था सुना दिया." 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab: Bulldozer Action पर AAP में मतभेद, Harbhajan Singh ने कहा - "घर गिराना ठीक नहीं"