क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने 2007 की बॉलीवुड फिल्म तारे जमीन पर पर अपने कमेंट से विवाद खड़ा कर दिया है. एक यूट्यूबर के साथ बातचीत में उन्होंने फिल्म को खारिज करते हुए कहा कि यह “बड़ी ही वाहियात फिल्म है” और इसके मैसेज और सब्जेक्ट पर अपनी असहमति जाहिर की. आमिर खान के डायरेक्शन में बनी तारे जमीन पर एक ऐसी फिल्म है जिसे रिव्यूअर्स से भी खूब प्यार मिला था. इसमें डिस्लेक्सिक बच्चे के संघर्ष और बच्चों की अनूठे टैलेंट को समझने और उसको संजोने की अहमियत पर रोशनी डालती है.
हालांकि योगराज सिंह ने फिल्म के आधार को खारिज कर दिया. चर्चा के दौरान उन्होंने जोर देकर कहा, “बच्चा वही बनेगा जो बाप कहेगा.” जिसका मतलब है कि एक बच्चे का विकास केवल पिता की गाइडेंस से ही डिसाइड होता है, ऐसा लगता है कि उन्होंने फिल्म में दिखाए गई इमोश्नल अपील को अनदेखा कर दिया.
योगराज सिंह की बात यहीं खत्म नहीं हुई. उन्होंने महिलाओं और सत्ता के बारे में और भी विवादित बयान दिए जिसके चलते सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई. उन्होंने कहा, "अगर आप अपनी पत्नी को सत्ता देंगे तो वह आपका घर बर्बाद कर देगी. मुझे खेद है कि इंदिरा गांधी ने इस देश को चलाया और इसे बर्बाद कर दिया. उन्हें सम्मान और प्यार दें लेकिन उन्हें कभी सत्ता न दें." इस महिला विरोधी कमेंट ने आग में घी डालने का काम किया. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके ऐसे विचारों की आलोचना की. तारे जमीन पर को एक बेकार फिल्म बताकर खारिज करने से कई लोग हैरान रह गए.