युवा का एक्शन से भरा ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें क्या है फिल्म का केजीएफ, कांतारा और सालार कनेक्शन

साउथ का एक नया सितारा युवा फिल्म से लॉन्च हो रहा है. एक्शन से भरे ट्रेलर ने यूट्यूब पर धूम मचा दी है. जानें क्या है इसका केजीएफ, कांतारा और सालार कनेक्शन.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
युवा का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

केजीएफ, कांतारा और सालार जैसी फिल्में दे चुके होम्बले फिल्म्स ने अपनी नई फिल्म की झलक दिखा दी है. शानदार एक्शन फिल्में देने वाले होम्बले फिल्म्स की नई फिल्म 'युवा' को लेकर भी दर्शकों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है. हाल ही में, युवा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें राजकुमार परिवार की तीसरी पीढ़ी के युवा राजकुमार की एंट्री भी शामिल है. टीजर दिलचस्प है और एक और एक्शन ड्रामा की गारंटी देता है, जिसमें बाप-बेटे के रिश्ते के इमोशन्स का बैकग्राउंड है.

ट्रेलर में युवा राजकुमार ने सभी की नजर अपनी जबरदस्त एंट्री से खींची है. उनका अपीयरेंस बेहद कॉन्फिडेंट नजर आ रहा है क्योंकि फिल्म का जॉनर गैंगस्टर एक्शन ड्रामा से जुड़ा है. ट्रेलर की शुरुआती झलक में, युवा को एक रूथलेस गैंगस्टर के रूप में दिखाया गया है, और दूसरी तरफ, उन्हें एक फूड डिलीवरी बॉय और एक प्यारे बेटे के रूप में पेश किया गया है. ट्रेलर देख ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म को एक एग्रेसिव एक्शन ड्रामा होने वाली है.

युवा ट्रेलर

फिल्म में रोंगटे खड़े कर देने वाले पल, ड्रामा, एक्शन, डायलॉग, थ्रिलिंग बैकग्राउंड म्यूजिक और बाप-बेटे के रिश्ते का दमदार कंटेंट है. फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें सप्तमी गौड़ा, अच्युत कुमार, सुधरानी और किशोर भी हैं और इस फिल्म को संतोष आनंद के निर्देशन और विजन में बनाया गया है. इसी बीच, होम्बले फिल्म्स के पास युवा के अलावा और भी कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स लाइन अप हैं, जिसमें सालार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्व और कांतारा: चैप्टर 1 शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article