यूट्यूब की 2022 के टॉप 10 गानों की लिस्ट में पुष्पा और खेसारी लाल का जलवा, बॉलीवुड का एक भी गीत शामिल नहीं

यूट्यूब ने 2022 में भारत के टॉप 10 सॉन्ग्स की लिस्ट जारी कर दी है. दिलचस्प यह है कि बॉलीवुड का एक भी गाना इस लिस्ट में नहीं है और यह हिंदी सिनेमा के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
यूट्यूब के 2022 में टॉप 10 पर रहे यह गाने
नई दिल्ली:

यूट्यूब ने 2022 में भारत के टॉप 10 सॉन्ग्स की लिस्ट जारी कर दी है. दिलचस्प यह है कि बॉलीवुड का एक भी गाना इस लिस्ट में नहीं है और यह हिंदी सिनेमा के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. बॉलीवुड को हमेशा अपने गीत-संगीत के लिए पहचाना जाता है, लेकिन यूट्यूब की 2022 की सबसे ज्यादा देखे गए वीडियो की लिस्ट में बॉलीवुड जगह बनाने में नाकाम रहा है. जबकि साउथ ने अपना सिक्का जमाया है और उसके साथ भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के दो गाने भी इसमें मौजूद हैं. आइए एक नजर डालते यूट्यूब के इन टॉप 10 गानों की लिस्ट पर...

1. पुष्पा, श्रीवल्ली
पुष्पा फिल्म के श्रीवल्ली सॉन्ग को खूब पसंद किया गया. इसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना नजर आए. इस गाने को जावेद अली ने गाया.

Advertisement

Advertisement

2. बीस्ट, अरेबिक कुथु
बीस्ट फिल्म के हालामिथि हबीबो लिरिक वीडियो ने दूसरे नंबर पर जगह बनाई.

Advertisement

3. पुष्पा: सामी सामी
सामी सामी का फुल वीडियो सांग तीसर नंबर पर रहा. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी इस गाने में थे. इसे गाया सुनिधि चौहान ने और संगीतकार डीएसपी हैं.

Advertisement

4. कच्च बादाम सॉन्ग
भुबन बड्याकर के कच्चा बादाम सॉन्ग के रीमिक्स वर्जन ने भी जमकर सुर्खियां बटोरीं.

5. ले ले आई कोका कोला
इस भोजपुरी गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है और इसने जमकर सुर्खियां बटोरीं.

6. ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगा, पुष्पा 
पुष्पा के ऊ अंटावा के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन और समांथा रुथ प्रभु थे, और इस गाने को भी खूब पसंद किया गया.

7. ऊ अंटावा, पुष्पा 
पुष्पा के ऊ अंटावा में अल्लू अर्जुन और समांथा रुथ प्रभु थे. यह गाना सुपरहिट रहा.

8. पसूरी सांग, कोक स्टूडियो सीजन-14 
अली सेथी और शाए गिल के पसूरी सॉन्ग ने भी साल भर संगीत प्रेमियों को खूब लुभाया.

9. बीस्ट, अरेबिक कुथु 
वीडियो सॉन्ग, बीस्ट, तलपती विजय, पूजा हेगड़े

10. नथुनिया, खेसारी लाल यादव
प्रियंका सिंह और खेसारी लाल यादव के नथुनिया गाने भी जमकर धूम मचाई.

Featured Video Of The Day
Superboys of Malegaon: Mumbai आकर फ़िल्में नहीं बनाना चाहते Filmmaker Nasir Shaikh | Spotlight