आरआरआर के गाने पर युवक ने गटर किनारे किया डांस, फिर जो हुआ देख कर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

आरआरआर के गाने एक लड़का डांस कर रहा है, डांस करते करते वह अचानक नाले में गिर पड़ता है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आरआरआर के गाने पर युवक ने किया डांस
नई दिल्ली:

इन दिनों लोगों में सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का काफी क्रेज दिख रहा है. लेटेस्ट गाने और ट्रेडिंग बीट्स पर लोग ताबड़तोड़ रील्स बना रहे हैं. गांव और कस्बे भी इससे अछुते नहीं हैं. नदी, नाले पहाड़ कोई जगह नहीं बची, जहां लोग रील्स ना बनाएं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक लड़का नाले के किनारे हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आऱआरआर के गाने नाटू नाटू पर डांस कर रहा है, डांस करते करते वह अचानक नाले में गिर पड़ता है.

 इस फनी डांस वीडियो को देख कर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है, एक यूजर ने लिखा है, भाई जगह तो देख लेते. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, और कोई जगह नहीं मिली. वहीं कई यूजर ने इस पर लाफिंग इमोजी शेयर की है. बता दें कि अब तक इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 7.6 मिलियन यानी 76 लाख व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में दिख रहा है कि युवक का डांस करते करते संतुलन बिगड़ जाता है और वह नाले में गिर जाता है. हालांकि नाले में ज्यादा पानी नहीं है और गिरते ही वह खुद को संभाल लेता है, लेकिन उसके कपड़े  गीले हो जाते हैं. 

आजकल साउथ की फिल्में देश में पसंद की जा रही हैं,  सिर्फ फिल्में ही नहीं बल्कि उनके गाने भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के इस गाने और डांस की दीवानगी इन दिनों लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. खासकर नाटू नाटू पर डांस लोगों का दिल जीत रहा है. देश में ही नहीं दुनिया भर से लोग डांस रील्स बना कर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. कई लोग इस पर फनी डांस वीडियो भी बना रहे हैं.  

Advertisement

ये भी देखें : Met Gala 2022: मेट गाला में नताशा पूनावाला का दिखा स्टाइलिश अंदाज

Featured Video Of The Day
Donald Trump के आने के बाद कितनी बदलेगी दुनिया? | America | US Politics