Yodha Movie Review In Hindi: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक्शन तो अच्छा किया, लेकिन जानें कैसी है योद्धा, पढ़ें मूवी रिव्यू

Yodha Movie Review In Hindi: सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना, दिशा पाटनी, रोनित रॉय और सनी हिंदुजा की योद्धा सिनेमाघरों में 15 मार्च को रिलीज हो गई है. जानें कैसी है फिल्म, पढ़ें मूवी रिव्यू.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rating
2
Yodha Movie Review In Hindi: जानें कैसी है सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा
नई दिल्ली:

Yodha Movie Review In Hindi: सिद्धार्थ मल्होत्रा लगातार एक्शन में हाथ आजमा रहे हैं. उनकी एक्शन फिल्म योद्धा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने डायरेक्ट किया है. कुछ समय पहले इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज में नजर आए सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोनित रॉय, सनी हिंदुजा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी हैं. फिल्म में खूब एक्शन दिखाया गया है और इस प्लेन हाइजैक ड्रामा में सिद्धार्थ ढेर सारी मेहनत करते दिखते हैं. फिल्म का सेकंड हाफ इसको आगे ले जाने का काम करता है. सिद्धार्थ मलहोत्रा हरेक फिल्म के साथ एक्टिंग का लेवल अप कर रहे हैं, लेकिन यहां नजर उनके लुक्स और एक्शन पर ही टिकी रहने वाली है क्योंकि डायरेक्शन से लेकर कहानी में लोचा है.

योद्धा की कहानी

योद्धा की कहानी चोट खाए सिद्धार्थ मल्होत्रा की है जो एक टास्क फोर्स का हिस्सा है. लेकिन एक हाईजैक होता है और उस दौरान कुछ ऐसा होता है कि उसके सारे ख्वाब चकनाचूर हो  जाते हैं. कुछ समय बात एक और प्लेन हाईजैक होता है और इस बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास खुद को साबित करने का मौका है. लेकिन यहां पेंच यह है कि इस हाईजैक को लेकर सारी उंगलियां सिद्धार्थ मल्होत्रा की ओर उठने लगती हैं. आखिर क्यों सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए यह मिशन जरूरी है? आखिर इस हाईजैक से उसका क्या लेना देना है? इस हाईजैक का जिम्मेदार कौन है? इस तरह के सवालों के जवाब तो फिल्म देखने पर ही मिलेंगे. लेकिन मेरी ही तरह आपने भी इस तरह की कई हाईजैक फिल्में देखी होंगी. यहां मैं एक बात कहना चाहूंगा कि डायरेक्टर ने जहां अच्छे एक्शन का इस्तेमाल किया, वहीं कहानी पर उसका ध्यान गया ही नहीं. फिर इस तरह के हाईजैक ड्रामा के लिए जिस तरह की इंटेंसिटी चाहिए होती है, वह मिसिंग है. पहला हाफ तो समझ ही नहीं आता है कि इतना खींचा क्यों गया है. दूसरे हाफ में एक्शन हावी रहता है. फिर फिल्म में आतंकवाद के नाम पर जिस तरह के स्टीरियोटाइप दिखाए गए हैं, वह सिर पीटने पर मजबूर कर देते हैं कि भाई कुछ नया क्यों नहीं करते. मेरे जेहन में यही बात बार-बार कौंधती है कि इतना पैसा एक्शन पर खर्च कर दिया, पैसा नहीं थोड़ा दिमाग स्टोरी और एडिटिंग पर खर्च कर देते तो क्या जाता.

योद्धा का डायरेक्शन

योद्धा के डायरेक्टर सागर आम्ब्रे शाहरुख खान की पठान और विक्की कौशल की उरी जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं.दोनों ही फिल्में देशभक्ति के जज्बे से ओत-प्रोत हैं. एक में सर्जिकल स्ट्राइक है तो एक में शक के गहरे में आया एजेंट जो देश की खातिर कुछ भी कर सकता है. इस बार उन्होंने प्लेन हाईजैक को विषय बनाया और पहले वाले मसाले का कॉकटेल पेश कर दिया. इस तरह के विषय के लिए जिस तरह की ठोस कहानी और डायरेक्शन में तीखापन चाहिए होता है वो योद्धा में मिसिंग है. सागर और पुष्कर की जोड़ी कोई उम्मीद जगाती नजर नहीं आती है.

Advertisement

योद्धा में एक्टिंग

सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर देशभक्ति के जज्बे से लबरेज मूवी में नजर आए हैं. एक्टिंग वो ठीक-ठाक कर लेते हैं. एक्शन भी उन्होंने अच्छा किया है. कुल मिलाकर शेरशाह के बाद एक बार फिर वह जमे हैं. पूरे मिशन के दौरान अच्छे लगते हैं और एक्शन करते हुए कमाल के लगते हैं. लेकिन कहानी और डायरेक्शन उन्हें सपोर्ट नहीं करता है. राशि खन्ना ने ठीक-ठाक काम किया है और दिशा पाटनी को जो किरदार मिला है उन्होंने ठीक से ही निभाया है. 

Advertisement

योद्धा वर्डिक्ट

देशभक्ति से जुड़ी फिल्में देखने के शौकीन हैं, हाईजैक ड्रामा पसंद है, खूब मार-धाड़ देखना मजा देता है और सिद्धार्थ मल्होत्रा के लुक्स के फैन हैं तो योद्धा एक बार जरूर देखी जा सकती है. अगर इंटेंस थ्रिलर देखना चाहते हैं, हॉलीवुड की इस तरह की कई फिल्में देखी हैं, टॉप नॉच डायरेक्शन पहली पसंद है तो निराशा हाथ लग सकती है. 

Advertisement

रेटिंग: 2/5 स्टार
डायरेक्टर: सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा
कलाकार: सिद्धार्थ मल्होत्रा, रोनित रॉय, सनी हिंदुजा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?