Yodha Movie Cast Fees: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म के लिए लिए इतने करोड़, अगर नहीं चली तो उठ सकते हैं सवाल

सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा रिलीज हो चुकी है. फिल्म के रिव्यू धीरे धीरे सामने आ रहे हैं. इस बीच फिल्म की कास्ट को लेकर भी अलग अलग चर्चा हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा रिलीज
नई दिल्ली:

सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा के डायरेक्शन में बन रही योद्धा बॉलीवुड की मच अवेटेड एक्शन फिल्म है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं उनके साथ हैं दिशा पाटनी और राशी खन्ना. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था इस फिल्म को लेकर खासी एक्साइटमेंट रही. फैन्स से लेकर ऑडियंस तक सभी ने फिल्म की झलक को काफी पसंद किया. हर किसी को रिलीज का इंतजार था और फाइनली अब फिल्म रिलीज को तैयार है. योद्धा को आप आज यानी 15 मार्च से थियेटर्स में देख सकते हैं.

Yodha Budget And Cast Fees

फिल्म योद्धा की कहानी प्लेन हाईजैक की कहानी के इर्द गिर्द है और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा एक सोल्जर के रोल में हैं. राशी खन्ना को सिद्धार्थ के लव इंट्रेस्ट के तौर पर कास्ट किया गया है. एक्शन से पैक ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले आई है. इस फिल्म का बजट 55 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

अब अगर फिल्म की कास्ट को साइन करने की फीस के बारे में बात करें तो योद्धा के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 करोड़ रुपये लिए, दिशा पाटनी को 2 करोड़ रुपये में साइन किया गया और राशी खन्ना ने फिल्म के लिए 1.5 करोड़ रुपये लिए. इन फिगर्स पर अभी मेकर्स की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है लेकिन अगर कोई अमाउंट मार्केट में फैली है तो वो ठीक भी हो सकती है.

Advertisement

सिद्धार्थ के लिए इज्जत का सवाल है योद्धा

सिद्धार्थ मल्होत्रा की आखिरी फिल्म 'मिशन मजनू' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इससे पहले 'थैंक गॉड' आई थी जो कि एवरेज रही. ऐसे में ये फिल्म चलना सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए काफी जरूरी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Omar Abdullah Exclusive Interview | CM उमर को किस बात का अफसोस है? | India Pakistan Ceasefire