Yodha Box Office Day 4: 50 करोड़ भी नहीं कमा पाएगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये फिल्म, चार दिन में हुई पस्त

सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए योद्धा की सक्सेस काफी अहम थी क्योंकि पिछले कुछ समय से उन्होंने कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं
नई दिल्ली:

Yodha Box Office Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा इस साल अपनी फिल्म योद्धा को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. पुष्कर ओझा और सागर अम्ब्रे के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन थ्रिलर में सिद्धार्थ के साथ दिशा पाटनी और राशी खन्ना भी लीड रोल में हैं. फिल्म के ट्रेलर ने पब्लिक को काफी इंप्रेस किया था और ये फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इससे कुछ अलग ही नजर आ रहे हैं. फिल्म को लेकर अच्छी खासी चर्चा होने के बावजूद ये बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है. Sacnilk.com पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने कुल 4.1 करोड़ की ओपनिंग की थी.

वीकएंड पर कमाई में थोड़ी बढ़त देखने को मिली. योद्धा ने शनिवार को 5.75 करोड़ और रविवार को 7 करोड़ की कलेक्शन की और कुल मिलाकर कमाई 16.85 करोड़ रुपये हो गई. अब मंडे ने फिल्म मेकर्स की टेंशन बढ़ाई हुई थी. क्योंकि वर्किंड डे रहता है तो कमाई पर असर तो पड़ता ही है. हुआ भी कुछ ऐसा ही. फिल्म ने 18 मार्च यानी मंडे को महज 1.85 करोड़ रुपये की कलेक्शन की. इस आंकड़े से ऐसा लग रहा है कि फिल्म का डाउन फॉल शुरू हो चुका है. क्योंकि फिल्म ने जो हाइक दिखानी थी वो तो वीकएंड पर दिखा दी. इस हफ्ते दूसरी फिल्म रिलीज हो जाएगी तो मार्केट उसके लिए सेट होगा. ऐसे में सिद्धार्थ मल्होत्रा का 'योद्धा' पस्त होता नजर आ रहा है.

बढ़ गई टेंशन

सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए इस फिल्म का कामयाब होना काफी जरूरी था क्योंकि पिछले कुछ समय में उन्होंने कोई बड़ी हिट नहीं दी है. सिद्धार्थ की शेरशाह और मिशन मजनू काफी पसंद की गई थीं लेकिन ये दोनों ही फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई थीं.

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attacked: हमले के बाद जानें अब कैसी है मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का हालत ?