Yodha Box Office Day 1 Prediction: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म को मिलेगी कैसी शुरुआत, एक्सपर्ट्स ने कर दी भविष्यवाणी

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा कल यानी कि 15 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले जानिए कैसी रहेगी फिल्म की ओपनिंग डे कलेक्शन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yodha box office day 1 prediction
नई दिल्ली:

सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशान पटानी की फिल्म योद्धा इस हफ्ते की बड़ी बॉलीवुड रिलीज है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत आ रही पुष्कर ओझा और सागर अंब्रे के डायरेक्शन में बनी एक्शन थ्रिलर 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स ने फिल्म को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. पावर-पैक ट्रेलर और क्रिएटिव मार्केटिंग स्ट्रैटेजी की बदौलत योद्धा की चारों ओर जबरदस्त चर्चा है. सिद्धार्थ और राशि की केमिस्ट्री और दिशा पटानी के कैरेक्टर की मिस्ट्री ने भी फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाई है. अब सबकी निगाहें इसके बॉक्स ऑफिस नंबरों पर हैं. एडवांस टिकट बुकिंग शुरू हो गई है और योद्धा में अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है. तो योद्धा का पहले दिन का कलेक्शन कैसा है? जानिए ट्रेड एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं.
 
Yodha Box Office Day 1 Prediction

फिल्म मेकर और ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर योद्धा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर काफी पॉजिटिव हैं. वह कहते हैं, "यह एक धर्मा प्रोडक्ट है और वे फिल्म की प्रमोशन में हर कोशिश कर रहे हैं. इसलिए योद्धा के बारे में अवेयरनेस लेवल अच्छा है और ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया है. सिद्धार्थ और दिशा की अपनी फैन फॉलोइंग है इसलिए मैं एक अच्छी फिल्म की उम्मीद कर रहा हूं. मैं कोई लिमिट नहीं बता सकता क्योंकि इन दिनों बॉक्स ऑफिस बहुत अच्छा चल रहा है. मुझे खुशी होगी अगर फिल्म 7 करोड़ से ज्यादा की रेंज में खुलती है. अगर फिल्म की तारीफ की जाती है तो टार्गेट लिमिट 7 करोड़ से ज्यादा है और यह 8, 9, 10 करोड़ तक जा सकता है. अगर नहीं तो ये नीचे आ सकता है." उन्होंने कहा कि पहले दिन की कलेक्शन को देखकर पहले वीकएंड बॉक्स ऑफिस का अनुमान लगाया जा सकता है.

योद्धा का मुकाबला अदा शर्मा की बस्तर से हो रहा है. साथ ही 8 मार्च को रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म शैतान अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. बिजनेस स्पेशलिस्ट सुमित काडेल का मानना है कि शैतान बॉक्स ऑफिस पर अभी और चलेगा. ऐसे में इसका असर योद्धा के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ सकता है. लेकिन योद्धा में अपनी पहली वीकएंड कलेक्शन के साथ डबल डिजिट में जाने की उम्मीद है. फिलहाल शैतान ने अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. देखना यह होगा कि योद्धा बॉक्स ऑफिस पर कितना अच्छा परफॉर्म करती है. हर दूसरी फिल्म की तरह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कलेक्शन के लिए पॉजिटिव रिव्यू और माउथ पब्लिसिटी जरूरी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS