Yodha Box Office Collection Day 5: सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों फिल्मों से लेकर ओटीटी तक पर छाए हुए हैं. दिशा पटानी और राशि खन्ना के साथ वो योद्धा अवतार में बॉक्स ऑफिस पर उतरे हैं. लेकिन इस योद्धा के पीछे शैतान हाथ धोकर पड़ा है. चौंकिए नहीं हम यहां योद्धा और शैतान मूवीज की ही बात कर रहे हैं. शैतान वैसे तो योद्धा से पहले रिलीज हो गई थी, लेकिन कमाई के मामले में अब भी योद्धा पर भारी पड़ रही है. जिसका नतीजा ये है कि वीकेंड गुजरते ही योद्धा का कलेक्शन धीरे धीरे गिरने लगा है. संडे के मुकाबले मंडे को योद्धा का कलेक्शन आधे से भी कम हो गया था. ट्यूजडे को हालात और भी बुरे नजर आए.
पांचवें दिन बुरी तरह घटा कलेक्शन
सोमवार को फिल्म रिलीज का चौथा दिन से सोमवार से ही योद्धा के कलेक्शन में भारी गिरावट आने लगी. एक अनुमान के मुताबिक चौथे दिन का कलेक्शन रविवार के कलेक्शन से करीब 69.29 फीसदी कम रहा. चौथे दिन मूवी का कलेक्शन सिर्फ 2.15 करोड़ रु. रहा था. जबकि पांचवे दिन ये कलेक्शन और भी ज्यादा गिर गया. फिल्म ट्रेड बताने वाली Sacnilk.com के अनुसार, कलेक्शन पांचवें दिन 2.30 करोड़ के करीब रहा. इस लिहाज से मूवी पांच दिन में 21.30 करोड़ कमा सकी है. Sacnilk.com ने भारतीय बॉक्स ऑफिस के अनुसार ये आंकड़ा बताया है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 25 से 30 करोड़ के बीच देखने को मिली है.
संडे को किया सर्वाधिक कलेक्शन
फिल्म तब रिलीज हुई जब शैतान मूवी की धूम चारों तरफ मची हुई थी. उस फिल्म के सामने योद्धा के पहले दिन की कमाई देसी बॉक्स ऑफिस पर करीब 4.1 करोड़ रु रही. दूसरे दिन फिल्म ने 5.75 करोड़ रु का कलेक्शन हासिल किया. तीसरे दिन यानी कि रविवार को फिल्म का कलेक्शन सबसे ज्यादा रहा. इस दिन फिल्म ने 7 करोड़ रु. की कमाई की. सोमवार और मंगलवार से फिल्म का कलेक्शन लगातार घटने लगा. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़े sacnilk.com के अनुसार ही हैं.