Honey Singh Birthday: 42 साल के हुए यो यो हनी सिंह, जन्मदिन पर शेयर की फोटो, फैंस को दिया स्पेशल मैसेज

रैपर और गायक हनी सिंह ने हाल ही में अपना 42वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को प्यार और आभार जताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
42 साल के हुए यो यो हनी सिंह
नई दिल्ली:

रैपर और गायक हनी सिंह ने हाल ही में अपना 42वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को प्यार और आभार जताया. हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आज मेरा जन्मदिन है, मैं दोस्तों, प्रशंसकों और अपने परिवार से बहुत प्यार करता हूं." आपको बता दें कि हनी सिंह का असली नाम हिरदेश सिंह है. उन्हें बचपन में उनकी मां प्यार से हनी बुलाती थीं, और इसी नाम से वे पूरे देश में मशहूर हो गए.

इंडस्ट्री में आने के बाद हनी सिंह ने अपने नाम के आगे 'यो-यो' जोड़ लिया. उनका बचपन दिल्ली के करमपुरा रिफ्यूजी कॉलोनी में बीता. हनी सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में उनका भोजपुरी गाना 'दीदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी' रिलीज हुआ है. इस गाने में उनके साथ अभिनेत्री ईशा गुप्ता भी नजर आ रही हैं. हालांकि, इस गाने को लेकर कुछ विवाद भी उठे हैं, क्योंकि इसके बोल पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है.

इससे पहले, हनी सिंह ने अभिनेता सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' के लिए गाना 'हिटमैन' गाया था. इस गाने के बोल लियो ग्रेवाल ने लिखे थे, और इसकी कोरियोग्राफी बॉस्को मार्टिस ने की थी. हनी सिंह ने बताया था कि वे सोनू सूद को 16 साल से ज्यादा समय से जानते हैं और उनका मानना है कि सोनू सिर्फ अभिनेता नहीं, बल्कि एक बेहतरीन फिल्म निर्माता भी हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए और सोनू के फिल्म निर्माता बनने के जुनून को देखते हुए उन्होंने 'हिटमैन' गाने के बारे में सोचा.

Featured Video Of The Day
Trump Putin Meeting: Alaska में पुतिन-ट्रंप की मुलाकात में नहीं निकला कोई समझौता