यो यो हनी सिंह ने पैरों से उठा लिया 358 किलो वजन, बार-बार देखा जा रहा दमदार Video

यो यो हनी सिंह ने सोशल मीडिया में अपना यह जिम वाला वीडियो शेयर किया है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हनी सिंह ने शेयर किया जिम वीडियो

यो यो हनी सिंह देश के जाने-माने रैपर हैं, जो अपने स्टाइल की वजह से हर किसी के दिल पर राज करते हैं. हनी सिंह, जिनका असल नाम हिरदेश सिंह है, उन्होंने जब बाद में परफॉर्म करना शुरू किया, तो अपना नाम बदलकर यो यो हनी सिंह रख लिया था. यो यो हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना जिम वाला एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक खास कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें उन्हें सफलता भी मिल गई है. उनके इस वीडियो की फैंस भी तारीफ कर रहे हैं.

यो यो हनी सिंह ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें वे जिम में अपने दो साथियों के साथ वर्कआउट करते हुए दिख रहे हैं. वे अपने पैरों से 358 किलो के वजन को धकेलने की कोशिश कर रहे हैं. आखिरकार इसमें उन्हें कामयाबी मिल ही जाती है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “यह 358 किलो का है. 10 बार इसे रिपीट करना पड़ा है. 5 बार कोशिश करनी पड़ी है. अंत में कामयाबी मिल गई है. अपनी जिंदगी में हमेशा अपने लक्ष्य को ऊंचा रखना चाहिए.  जिंदगी एक बार ही मिलती है”.

Advertisement

इस वीडियो को अब तक 1 लाख 98 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस उनके इस वीडियो को लाजवाब बता रहे हैं. गौरतलब है कि यो यो हनी सिंह सबसे ज्यादा फीस लेने वाले गायकों में से एक हैं. ऐसा बताया जाता है कि एक गाने के लिए वे 15 लाख रुपये तक की मोटी फीस लेते हैं. साथ ही वे देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटीज में से भी एक हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bengal Politics: TMC में मची महाभारत पर क्या ममता बनर्जी की नसीहत उनके सांसद मानेंगे?