विवादों से पुराना नाता है Yo Yo Honey Singh का, पत्नी को नहीं पसंद थे उनके गाने

हनी सिंह अपने रैप के लिए काफी मशहूर हैं. 38 साल के रैपर ने अपने अनोखे अंदाज से अपनी एक अलग पहचान बनाई है, लेकिन इन दिनों उनपर परेशानियों के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
जानें हनी सिंह के बारे में लाइफ से लेकर शादी तक के राज
नई दिल्ली:

हनी सिंह (Honey Singh) अपनी रैप के लिए काफी मशहूर हैं. 38 साल के रैपर ने अपने अनोखे अंदाज से अपनी एक अलग पहचान बनाई है, लेकिन इन दिनों उन पर परेशानियों के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. दरअसल उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने उन पर घरेलू हिंसा और मानसिक अत्याचार समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने हनी सिंह के खिलाफ एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि वे 28 अगस्त तक पत्नी द्वारा लगाए गए अरोपों का जवाब दें. इस मामले में अभी तक किसी का कोई बयान सामने नहीं आया है. 

बचपन से ही संगीत का शौक था
योयो हनी सिंह ने बॉलीवुड में 2012 में 'शकल पे मत जा' गाने से कदम रखा था. यो यो के नाम से फेमस हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) का असली नाम हृदेश सिंह हैं. उनका जन्म 1983 में होशियारपुर में हुआ. बचपन से ही हनी सिंह संगीत की दुनिया को पसंद करते थे इसलिए उन्होंने ट्रिनिटी स्कूल से संगीत की शिक्षा ली. आज हनी सिंह ने बड़ा मुकाम पा लिया है. वे बड़े सितारों के साथ और रियलिटी शो में भी नजर आते हैं. 

कई साल बाद खुला शादी का राज
हनी सिंह (Honey Singh Wife)  को उनकी शादी के लिए कई बार सवाल किए जाते रहे हैं. शुरुआती समय में उन्होंने अपनी शादीशुदा होने से इनकार किया था. सोर्स की माने को हनी सिंह की शादी साल 2011 में ही हो चुकी थी, लेकिन इस बात का खुलासा तब हुआ जब वे अपनी पत्नी को एक रियलिटी शो में लाए थे. इसके बाद हनी सिंह का एक इंटरव्यू काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी को उनके गाने पसंद नहीं आते.

Advertisement

पॉइंटर में जानें हनी सिंह से जुड़ी खास बातें

  • हनी सिंह बायपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित थे. 
  • हनी सिंह को बाइकों को  शौक है, वे रेज बाइक चलाने के शौकीन हैं.
  • स्कूली दिनों में हनी सिंह को अमोल पालेकर की एक्टिंग के लिए जाना जाता था. 
  • हनी सिंह ने लंबे समय तक पंजाबी गाने ही गए.
  • शुरुआत में उन्होंने डीजे विशाल से संगीत की शिक्षा ग्रहण की थी. 

फिल्मों में काम कर चुके हैं हनी सिंह
हनी सिंह  (Honey Singh Song)  गाने के साथ ही फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने 'मिर्जा', 'तू मेरा 22 मैं तेरा 22' और 'द एक्सपोज' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Advertisement

विशाल ददलानी से हुई थी अनबन
बता दें कि साल 2013 में फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के हैरान दोनों के बीच बहस हो गई थी. धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई थी की दोनों एक दूरसे के साथ काम तक करना पंसद नहीं कर रहे थे, लेकिन एक लंबे समय के बाद दोनों के बीच की दरार भरती दिखाई दे रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध