Yo Yo Honey Singh ने मनाई मम्मी-पापा की शादी की 39वीं वर्षगांठ, Photos में यूं नजर आई फैमिली

यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने अपने माता-पिता की शादी की 39वीं वर्षगांठ मनाते हुए कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो उनके प्रशंसकों को बहुत पसंद आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली:

अपने लाजवाब गानों की वजह से पॉप सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) अपने फैंस के बीच बड़े लोकप्रिय हैं. सोशल मीडिया में जब भी वे कुछ भी पोस्ट करते हैं, तो इसे लाइक और इस पर कमेंट करने वालों की बाढ़ आ जाती है. यो यो हनी सिंह ने अपने माता-पिता की शादी की 39वीं वर्षगांठ मनाई है. इसकी कई तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए पोस्ट की हैं, जिन्हें उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) की इस फोटो पर उनके फैंस बधाई देते हुए भरपूर प्यार भी बरसा रहे हैं.

यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh Instagram) ने जो सबसे पहली फोटो पोस्ट की है, उसमें उनके पिता उनकी मां को केक खिलाते हुए दिख रहे हैं. फोटो के बैकग्राउंड को देखकर लगता है कि वे किसी रेस्तरां में एनिवर्सरी मनाने के लिए पहुंचे हैं. एक और फोटो में हनी सिंह का पूरा परिवार नजर आ रहा है. इस अवसर पर सभी लोगों ने साथ में डिनर का भी लुत्फ उठाया है, जो फोटो में नजर आ रहा है. हनी सिंह (Honey Singh Photos) ने जो अंतिम फोटो पोस्ट की है, उसमें उनके माता-पिता गिफ्ट के तौर पर गुलदस्ते को स्वीकार करते हुए नजर आ रहे हैं. हनी सिंह द्वारा पोस्ट की गई इन तस्वीरों को अब तक 3 लाख 43 हजार से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और 1200 से भी ज्यादा कमेंट्स इन पर आ चुके हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि सिंहस्टा के साथ यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh New Songs) का नया गाना ‘मॉडर्न रांझा' हाल ही में रिलीज हुआ है, जो खूब वायरल हो गया है. इसमें दोनों को साथ में जमकर डांस करते हुए भी देखा गया है. इंडस्ट्री से कुछ समय दूर रहने के बाद हनी सिंह (Honey Singh) एक बार फिर पूरे फॉर्म में आ गए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh में आज दोपहर 12 बजे तक करीब 30 Lakh लोगों ने किया स्नान, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 Crore पार