यो यो हनी सिंह और सोनाक्षी सिन्हा मचाने आ रहे हैं धूम, इस दिन रिलीज होगा सुपरस्टार्स का नया गाना

सोनाक्षी सिन्हा के साथ यो यो हनी सिंह का कलास्टार गाना कब रिलीज होगा. इसकी जानकरी सामने आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यो यो हनी सिंह और सोनाक्षी सिन्हा का गाना इस दिन होगा रिलीज
नई दिल्ली:

अपने ट्रैक 'देसी कलाकार' की शानदार सफलता के बाद रैपर यो यो हनी सिंह, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ 9 साल बाद एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं. यह जोड़ी 'कलास्टार' गाने पर साथ काम करती नजर आएगी, जिसे देखने के लिए फैंस बेताब हैं. लेकिन यह दोनों का गाना कलास्टार कब रिलीज होगा, क्या आप जानते हैं. नहीं तो हम आपको बताते हैं. 29 सितंबर को यो यो हनी सिंह ने गाने की आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा की. रैपर और सिंगर ने इंस्टाग्राम पर गाने का एक नया पोस्टर जारी किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “कालास्टार 15 अक्टूबर की तारीख सेव कर लें. प्यार और सपोर्ट के लिए आप सभी को धन्यवाद!!” इस पोस्ट से जैसा की पता लग रहा है गाना 15 अक्टूबर को आने वाला है. फैंस उतने ही एक्साइटेड हो गए हैं. पोस्टर की बात करें तो सोनाक्षी को सिंह की ओर बंदूक ताने हुए देखा जा सकता है.

गौरतलब है कि हाल ही में निर्माताओं ने गाने का टीज़र जारी किया था, जिसमें, सिंह ने वही टी-शर्ट पहनी थी, जो उन्होंने 9 साल पहले 'देसी कलाकार' गाने में पहनी थी. इसने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया था.  वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी  टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगी. इसके अलावा संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' और 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' का वह हिस्सा हैं. 

Featured Video Of The Day
हर भक्त पहुंचेगा Kedarnath Dham, Adani Group बना रहा है Ropeway
Topics mentioned in this article