यूलिया वंतूर के साथ 'याई रे' से यो यो हनी सिंह लाए धमाकेदार पार्टी सॉन्ग, देखें वीडियो

2022 अलविदा कहने जा रहा है और जब हम साल के बेस्ट पार्टी एंथम की तलाश कर रहे हैं, तो यो यो हनी सिंह और यूलिया वंतूर ने ऐसा गीत बनाया है जिससे पर फैन्स को नाचने पर मजबूर कर देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
यो यो हनी सिंह और यूलिया वंतूर का 'याई रे' सॉन्ग रिलीज
नई दिल्ली:

2022 अलविदा कहने जा रहा है और जब हम साल के सर्वश्रेष्ठ पार्टी एंथम की तलाश कर रहे हैं, तो हनी सिंह ने एक ऐसा गीत बनाया है जिससे पर फैन्स को नाचने पर मजबूर कर देंगे. यो यो हनी सिंह 'रंगीला' के याई रे' गाने का नया वर्जन लेकर आए हैं. यो यो हनी सिंह के साथ इस पार्टी रीमिक्स को यूलिया वंतूर ने तैयार किया है. इस गाने में हनी सिंह का मजेदार टच देखा जा सकेगा. यूलिया वंतूर का भी इस सॉन्ग में कमाल का अंदाज देखने को मिल रहा है.

यो यो हनी सिंह ने 'याई रे' के बारे में कहा, 'मुझे ओरिजिनल गाना 'याई रे' बहुत पसंद आया और जब इस तरह के प्रतिष्ठित ट्रैक को फिर से बनाने का मौका आया तो मैं इसे करने के लिए तैयार हो गया. 'याई रे' 2022- 2023 का एक पार्टी एंथम है. हमें उम्मीद है फैन्स इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हमें इसे बनाने में मजा आया.'

Advertisement

यूलिया वंतूर ने कहा, "मुझे पहली बार गाना सुनना याद है, इसने मुझे तुरंत थिरकने पर मजबूर कर दिया. यह गाने का वाइब है, यह बहुत अच्छी ऊर्जा लाता है और आपको अच्छा महसूस कराता है. मैं बहुत खुश और आभारी हूं कि यो यो हनी सिंह और टिप्स ने मुझे इस अद्भुत गीत का हिस्सा बनाया. इस म्यूजिक वीडियो के लिए गाना और शूटिंग करना यादगार अनुभव था. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हम करते हैं. यह वास्तव में हम सभी के लिए एक खुशहाल नया साल होने वाला है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News: Myanmar Earthquake Update | Israel Hamas War: Gaza में फिर खाने का संकट