प्यार, पावर, जबरन इश्क और कत्ल...ये काली-काली आखें 2 का ट्रेलर रिलीज, गुरमीत चौधरी की हुई धमाकेदार एंट्री

नेटफ्लिक्स एक बार फिर अपनी पॉपुलर रोमांटिक-क्राइम थ्रिलर सीरीज 'ये काली-काली आंखें' का सीजन 2 लेकर लौट रहा है. आज 13 नवंबर को नेटफ्लिक्स ने 'ये काली-काली आंखें सीजन 2' का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये काली-काली आखें 2 का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स एक बार फिर अपनी पॉपुलर रोमांटिक-क्राइम थ्रिलर सीरीज 'ये काली-काली आंखें' का सीजन 2 लेकर लौट रहा है. आज 13 नवंबर को नेटफ्लिक्स ने 'ये काली-काली आंखें सीजन 2' का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. 'ये काली-काली आंखें' का दूसरा सीजन पूरे 2 साल, 10 महीने, एक हफ्ते और 6 दिन बाद आ रहा है. हाल ही में  'ये काली-काली आंखें' के दूसरे सीजन का ऐलान हुआ था. ताहिर राज भसीन, आंचल सिंह और श्वेता त्रिपाठी स्टारर सीरीज 'ये काली-काली आंखें सीजन 2' पहले सीजन से और भी ज्यादा डार्क नजर आने वाली है. बता दें, सीजन 2 में गुरमीत चौधरी की भी एंट्री हुई है.

कैसा है सीजन 2 ट्रेलर?

'ये काली-काली आंखें- सीजन 2' का ट्रेलर बेहद सस्पेंसिव, एक्शन और क्राइम से भरा है. आंचल सिंह का पूर्वा अवस्थी का किरदार सीरीज का सेंटर प्वाइंट है. सीजन 2 की कहानी भी पूर्वा अवस्थी के इर्द-गिर्द घूमेगी, जैसा कि ट्रेलर में देखने को मिल रहा है. पूर्वा किडनैप हो जाती है और विक्रांत सिंह चौहान (ताहिर भसीन) से 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी जाती है, जबकि खुद विक्रांत, पूर्वा को जान से मारने का प्लान बना रहा है, लेकिन ट्रेलर में गुरमीत चौधरी की एंट्री ने विक्रांत के पूरे प्लान पर पानी फेरने का काम किया है. व्रिकांत और गुरमीत का आमना-सामना होता है. गुरमीत खुद को पूर्वा का दोस्त बताता है और उसकी तलाश में जुट जाता है. पूर्वा की किडनैपिंग में गुरमीत का सबसे ज्यादा शक विक्रांत पर जाता है और वो उसकी रेकी करना शुरू कर देता है. विक्रांत ने किसका खून किया है, अपूर्वा को किसने किडनैप किया है और गुरमीत का पूर्वा का असल रिश्ता क्या है यह सब अब सीजन 2 में देखने को मिलेगा.


ये काली-काली आंखें सीजन 2 के बारे में

ये काली-काली आंखें सीजन 2 को सिद्धार्थ सेन गुप्ता ने लिखा और डायरेक्ट किया है. एजस्ट्रोम वेंचर्स ने सीरीज को प्रोड्यूस किया है. सीजन 2 में नजर आने वाली स्टारकास्ट में ताहिर राज भसीन, आंचल सिंह, श्वेता त्रिपाठी, सौरभ शुक्ला, गुरमीत चौधरी, अरुणोदय सिंह, वरुण बडोला, ब्रिजेंद्र काला, अनंत जोशी, सूर्या शर्मा, शशि वर्मा, अंजुमन सक्सेना और हेटल गाडा शामिल हैं. सीरीज 22 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Digital Arrest से कैसे बचें ? DCP हेमंत तिवारी से समझिए | Cyber Crime | Cyber Fraud