दीपिका पादुकोण नहीं कोई और होती 'ये जवानी है दीवानी' की 'नैना', बॉयफ्रेंड के कारण कर दिया था इंकार, नाम जाकर कहेंगे- ऐसा क्यों किया

बॉलीवुड की कई फिल्मों को एक्ट्रेस ने ठुकराए. लेकिन ये जवानी है दीवानी की तो बात ही कुछ और है, जिसे एक एक्ट्रेस ने आमिर खान के साथ काम करने के लिए ठकरा दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दीपिका पादुकोण नहीं कोई और होती 'ये जवानी है दीवानी' की 'नैना'
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की रोमांटिक कैमिस्ट्री से सजी फिल्म ये जवानी है दीवानी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा वायरल हो रहा है. इस किस्से में रणबीर कपूर हैं उनकी एक्स गर्लफ्रैंड दीपिका पादुकोण तो हैं ही उनकी उस वक्त की गर्लफ्रैंड कैटरीना कैफ भी शामिल हैं. खबर है कि ये जवानी है दीवानी फिल्म दीपिका पादुकोण की जगह पहले कैटरीना कैफ को ऑफर हुई थी. मेकर्स को उम्मीद थी कि बॉयफ्रैंड के साथ काम करने के लिए कैटरीना कैफ राजी होंगी. लेकिन उस वक्त सब हैरान रह गए और फिल्म में नैना का अहम किरदार दीपिका पादुकोण की झोली में चला गया.

आमिर के लिए किया इंकार

ये बात उस वक्त की है जब रणबीर कपूर से दीपिका पादुकोण का ब्रेकअप हो चुका था. और उनकी नजदीकियां कैटरीना कैफ के साथ बढ़ चुकी थीं. दोनों के रोमांस के किस्से और तस्वीरें सोशल मीडिया से लेकर खबरों की सुर्खियों में जगह हासिल कर रहे थे. ऐसे दौर में ये जवानी है दीवानी की खूबसूरत नैना का किरदार कैटरीना कैफ को ऑफर किया था. इस फिल्म में उन्हें पहले एक दब्बू लड़की और फिर एक सिजलिंग दीवा के रूप में नजर आना था. उम्मीद थी कि ऑफ स्क्रीन कपल बन चुके रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की जोड़ी फिल्म में बहुत शानदार लगेगी. लेकिन कैटरीना कैफ ने रणबीर कपूर की जगह आमिर खान को चुना और फिल्म करने से इंकार कर दिया.

Featured Video Of The Day
Supreme Court का सख़्त आदेश! स्कूल-हॉस्पिटल और रेलवे स्टेशन से हटेंगे Stray Dogs | Khabron Ki Khabar