Year Ender 2020: इन गानों ने 2020 में मचाया तहलका, यूट्यूब की टॉप 10 लिस्ट में हुए शामिल

Year Ender 2020: यूट्यूब ने इन गानों को बनाया 2020 की टॉप 10 लिस्ट में किया शामिल. इनमें, जैकलीन का 'गेंदा फूल' तो अजय हुडा का 'मोटो' शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
Year Ender 2020: यूट्यूब की टॉप 10 लिस्ट में ये गाने हुए शामिल
नई दिल्ली:

Year Ender 2020: कोरोना काल (Coronavirus) में जहां फिल्में रिलीज नहीं हो पाईं, वहीं, गानों ने फैन्स का मनोरंजन (Top Entertainment News 2020) करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस साल कई ऐसे गाने रहे जिन्होंने यूट्यूब पर धमाल मचाकर रख दिया. हाल ही में यूट्यूब ने इस साल के टॉप 10 गानों की लिस्ट जारी की है.  इन गानों में बादशाह (Badshah) का 'गेंदा फूल (Genda Phool Song)' जहां टॉप पर रहा, तो वहीं अजय हुडा का हरियाणी गाना 'मोटो (Moto Song)' दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा देखा गया. आइये जानते है यूट्यूब की इस साल की टॉप 10 लिस्ट में कौन-कौन से गाने शामिल हुए हैं.


जैकलीन फर्नांडिस स्टारर (Jacqueline Fernandez) 'गेंदा फूल (Genda Phool)' सॉन्ग को बादशाह ने बनाया है. इस गाने में जैकलीन का डांस सबको काफी पसंद आया था.

यूट्यूब लिस्ट में यह पहले नंबर पर रहा.दूसरे और तीसरे नबंर पर अजय हुडा का 'मोटो' और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का बूटा बमा (Butta Bomma) गाना रहा. वहीं, चौथे और पांचवे नंबर पर सुमित गोस्वामी का 'फिलिंग्स' और स्ट्रीट डांसर 3डी का 'इल्लिगल वेपन 2.0' रहा. 

Advertisement

Advertisement

टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का गोवा बीच (Goa Beach) गाना छठे नंबर पर, तो वहीं एमीवे बंटाई का गाना 'फिर से मचाएंगे' सातवें नंबर पर रहा. आठवें नंबर पर 'रामूलो रामूला' रहा. वहीं, नौवें नंबर पर स्ट्रीट डांसर का 'मुकाबला' और दसवें पर बी प्राक का 'दिल तोड़ के' गाना फैन्स को काफी पसंद आया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: हमले के अलर्ट के बाद होटल का कामरा छोड़ Shelter Home पहुंचे NDTV रिपोर्टर