Yashraj Mukhate के नए रैप ने मचाई धूम, ‘पावरी’ के बाद अब है ‘पुलाव’ की बारी- देखें Video

‘पावरी हो रही है’ के बाद एक नए डायलॉग को यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) ने रीमिक्स किया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate)
नई दिल्ली:

यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) अपने यूनिक म्यूजिक स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. वे डायलॉग को इस कदर अपने म्यूजिक और रैप के साथ मिक्स करते हैं कि उनका हर वीडियो वायरल हो जाता है. हाल ही में यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate Video) का ‘पावरी हो रही है' डायलॉग बीट्स के साथ खूब वायरल हुआ था. ऐसे में अब बीट्स के साथ उनका एक और डायलॉग सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है. इस नए वीडियो में महिला कहते हुए दिखाई देती है, ‘एक्सक्युज मी..कमेंट करने वाले नो..याद रखना..मेरी जिंदगी है..कैसे भी जियूं..तुमसे मतलब”.

सोशल मीडिया पर यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate Rap) के इस नए वीडियो को अभी तक 9 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि हजारों की संख्या में लोग कमेंट कर रहे हैं. यशराज वीडियो में रैप करते हुए भी दिखाई देते हैं. कुछ लोगों को उनका रैप वाला पार्ट बहुत पसंद आया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने यशराज के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “अब ‘इट्स पुलाव ब्रो' ट्रेंड होने वाला है. तो अक दूसरे यूजर ने लिखा है, “अब ये रील पर ट्रेंड करेगा”. वीडियो में नजर आने वाली महिला का नाम स्मिता सतपुते है.

Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए यशराज (Yashraj Mukhate It's Just Pulao) ने लिखा है, “यम्मी यम्मी कोलैबोरेशन. और यह बस पुलाव है”. बता दें, यशराज मुखाते कोकिलाबेन रैप से रातों-रात फेमस हुए थे. इसके बाद शहनाज गिल के डायलॉग ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी' पर बीट्स देकर उन्होंने इसे भी फेमस कर दिया था. इतना ही नहीं, राखी सावंत का बिग बॉस 14 में बोला गया डायलॉग ‘क्या ये सांडनी थी' भी खूब पॉपुलर हुआ था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई धक्कामुक्की में घायल सांसदों से PM Modi ने की बात | Breaking News