रामायण के सेट से यश की तस्वीर आई सामने, रावण के रोल के लिए रखी इतनी बढ़ी दाढ़ी!

यश ने नितीश तिवारी की रामायण पर काम शुरू कर दिया है. सेट से उनकी लेटेस्ट तस्वीर सामने आ चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रामायण के सेट से यश की तस्वीर आई सामने
नई दिल्ली:

रामायण अब इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी और मच अवेटेड फिल्मों में से एक बन चुकी है. जैसे-जैसे एक्टर-प्रोड्यूसर यश ने इस मेगा प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू की है वैसे-वैसे इसका क्रेज और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है. इस मैग्नम ओपस को प्रोड्यूस कर रहे हैं विजनरी प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा. रॉकिंग स्टार यश अब रावण के किरदार को एक जबरदस्त एक्शन अवतार में जिंदा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस ग्रैंड एक्शन आर्क पर वो काम कर रहे हैं हॉलीवुड के दिग्गज स्टंट डायरेक्टर गाइ नॉरिस के साथ जो मैड मैक्स: फ्यूरी रोड और द सुसाइड स्क्वाड जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर हैं.

ये फिल्म एक ऐसा पड़ाव साबित होने वाली है जो फिल्ममेकिंग के पैमाने ही बदल देगी एक माइथोलॉजिकल एपिक, जिसमें है टॉप क्लास टैलेंट, वर्ल्ड क्लास VFX टीम, भव्य सेट्स और एक दमदार स्टारकास्ट जो इस ऐतिहासिक कहानी को जिंदा करती है.

गाइ नॉरिस इन दिनों इंडिया में हैं और रामायण के भव्य स्तर को ध्यान में रखते हुए जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस डिजाइन कर रहे हैं. इस पूरे तूफान के बीच यश का किरदार बिल्कुल सेंटर में है. अपने हर प्रोजेक्ट में पूरी तरह से इनवॉल्व रहने के लिए मशहूर यश, इस बार भी टीम के साथ मिलकर एक ऐसा विजुअल स्पेक्टेकल गढ़ रहे हैं जो इंडियन एक्शन सिनेमा की हदों को पार कर जाए. यश रामायण पार्ट 1 के लिए करीब 60 से 70 दिनों की शूटिंग करेंगे.

रामायण के सेट से यश की तस्वीर

हाल ही में सेट से सामने आई तस्वीरों में यश अपने जबरदस्त फिजिकल फॉर्म में नजर आ रहे हैं पूरी तरह फिट, इंटेंस और युद्ध के लिए तैयार. उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन एक बेहद शक्तिशाली और नए अंदाज में गढ़े गए रावण की झलक देता है. ऐसा लग रहा है कि यश इस रोल के जरिए इंडियन एक्शन हीरोज की परिभाषा को इंटरनेशनल लेवल पर नए सिरे से तय करने वाले हैं.

भारतीय कहानी कहने के अंदाज को ग्लोबल स्टेज पर ले जाने के इरादे से बनाई जा रही रामायण एक बेमिसाल विजन, शानदार स्टारकास्ट और वर्ल्ड-क्लास टैलेंट का मेल है. इस फिल्म में यश सिर्फ रणबीर कपूर के साथ लीड रोल में नहीं हैं, बल्कि को-प्रोड्यूसर के तौर पर भी जुड़े हुए हैं. ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सिनेमैटिक माइलस्टोन बनने जा रही है. यश शुरुआत से ही इस प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे हैं और हर कदम पर अपनी क्रिएटिव सोच से इसे निखारने में जुटे हैं.

नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायण पार्ट 1 दिवाली 2026 पर रिलीज होने वाली है, जबकि इसका दूसरा भाग दिवाली 2027 पर आएगा. इस ग्रैंड प्रोजेक्ट को नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samay Raina को Supreme Court की फटकार, जानें पूरा मामला | BREAKING NEWS