Video: KGF 2 के रिलीज से पहले यश का दिखा स्वैग वाला अंदाज, क्या 'रॉकी भाई' के आगे फीके पड़ जाएंगे राम चरण और Jr NTR?

2018 कन्नड़ ब्लॉकबस्टर 'केजीएफ' के मोस्ट अवेटेड सीक्वल 'केजीएफ: चैप्टर 2' को लेकर फैन्स का एक्साइटमेंट जैसे चरम पर पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यश का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

2018 कन्नड़ ब्लॉकबस्टर 'केजीएफ' के मोस्ट अवेटेड सीक्वल 'केजीएफ: चैप्टर 2' को लेकर फैन्स का एक्साइटमेंट जैसे चरम पर पहुंच गया है. फिल्म में रॉकिंग स्टार यश को देखने के लिए फैंस बेताब हो रहे हैं. केजीएफ चैप्टर 1 ने जिस तरह लोगों के दिलों में जगह बनाई, उसके बाद चैप्टर 2 के लिए भी फैंस का पागलपन साफ दिखाई दे रहा है. वहीं यश देश के कोने-कोने में अपनी अपकमिंग फिल्म 'KFG 2' को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में कन्नड़ स्टार यश का ये जबरदस्त अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

देशभर में कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में 14 अप्रैल 2022 को KFG चैप्टर 2 रिलीज होने जा रही है. विजय किरांगदूर फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. हाल ही में फिल्म के स्टार यश का एक स्वैग भरा वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'सलाम रॉकी भाई' गाना चल रहा है और वीडियो में बहुत ही जबरदस्त एटीट्यूड देते हुए रॉकी भाई यानि यश नजर आ रहे हैं. दरअसल फिल्म KGF चैप्टर 2 में कन्नड़ स्टार यश रॉकी भाई का किरदार निभा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि व्हाइट टी शर्ट, ग्रे कलर का जींस और ग्रे कलर की जैकेट पहने हुए रॉकिंग स्टार यश कितने कूल दिख रहे हैं. यश वीडियो में कैमरे को देखकर हाथ हिलाते हुए नजर आए. वीडियो में यश के साथ उनकी एक्ट्रेस श्रीनिधि भी पोज देती दिखीं. 

सोशल मीडिया पर filmygyan के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है. केजीएफ 2 में किलर, एक्शन, लार्जर देन लाइफ सीन्स, एक दिल को छू लेने वाला ड्रामा, 'रॉकी भाई' उर्फ ​​​​यश की धमाकेदार एंट्री और स्वैग के साथ और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा. केजीएफ के दूसरे चैप्टर में  यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन और  रमिका सेन भी नजर आएंगी. हालांकि यश के इस वीडियो को देखने के बाद लोग यह सोचने पर भी मजबूर हो गए कि कहीं यश के आगे हाल ही में रिलीज हुई RRR के स्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण फीके तो नहीं पड़ जाएंगे.

ये भी देखें: जॉन अब्राहम की नई फिल्म 'अटैक-1' रिलीज, फिल्म में जैकलीन, रकुल प्रीत भी हैं

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Tej Pratap Yadav ने क्या 'खिचड़ी' पकाई? | NDTV India