43 साल पहले आई इस फिल्म में जया और रेखा को साथ लाए थे यश चोपड़ा, सीन से पहले दी थी हिदायत- कोई गड़बड़ मत करना

सिलसिला मूवी में सिर्फ एक ऐसा सीन है जिसमें जया बच्चन और रेखा दोनों एक साथ नजर आती हैं. दोनों एक दूसरे से मुंह फेर कर खड़ी हुई हैं और अपने अपने लव इंटरेस्ट की बाद कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जया और रेखा को एक साथ ला पाए थे यश चोपड़ा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्मों की बात होगी तो उसमें सिलसिला मूवी का नाम जरूर आएगा. अपने दौर में ये फिल्म भले ही हिट न रही हो लेकिन लॉन्ग रन में ये फिल्म सदाबहार मानी जाती है. जिसका आज भी कोई मुकाबला नहीं है. ये इकलौती फिल्म है जिसमें रेखा, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन एक साथ दिखाई दिए. फिल्म को रेखा और अमिताभ के लव अफेयर के करीब भी माना गया. इस फिल्म में जया बच्चन और रेखा को एक साथ कास्ट करना आसान नहीं था. फिल्म मेकर यश चोपड़ा ने इसके लिए जम कर पापड़ बेले. तब कहीं जाकर वो ऐसा आइकोनिक सीन गढ़ पाए जिसमें रेखा और जया साथ में नजर आती हैं.

फिल्म का आइकॉनिक सीन

सिलसिला मूवी में सिर्फ एक ऐसा सीन है जिसमें जया बच्चन और रेखा दोनों एक साथ नजर आती हैं. दोनों एक दूसरे से मुंह फेर कर खड़ी हुई हैं और अपने अपने लव इंटरेस्ट की बाद कर रही हैं. इस सीन को शेयर किया है ऑल अबाउट पॉप कल्चर नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. जिसमें जया भादुड़ी रेखा को कंविंस करने की कोशिश कर रही हैं कि अमित उनके पति हैं. जबकि रेखा ये जाहिर करने की कोशिश करती हैं कि वो अमित से बहुत प्यार करती हैं और उन्हें नहीं छोड़ सकतीं. आखिर में रेखा कहती हैं कि आप अपने विश्वास के साथ रहिए और मुझे मेरे प्यार के साथ रहने दीजिए.

Advertisement

कोई गड़बड़ मत करना यार...

इस फिल्म में यश चोपड़ा ने पहले परवीन बाबी और स्मिता पाटिल को साइन किया था. लेकिन अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा दोनों इस कास्टिंग से कंविंस नहीं थे. तब अमिताभ बच्चन से ही डिसकस करके यश चोपड़ा ने रेखा और जया बच्चन को अप्रोच किया था. रेखा तो फिल्म के लिए मान गईं थीं. लेकिन जया बच्चन को मनाना टफ लग रहा था. हालांकि फिल्म की एंडिंग अपने फेवर में सुनकर जया बच्चन ने भी हां कर दी थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान यश चोपड़ा को ये डर लगा रहता था कि दोनों के बीच की खटास शूटिंग पर असर न डाल दे. खबरों की मानें तो इस आइकॉनिक सीन को शूट करने से पहले यश चोपड़ा ने दोनों से कहा था, कोई गड़बड़ मत करना यार.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Income Tax Exemption Limit को लेकर PHDCCI के अध्यक्ष ने वित्त मंत्री को दिए ये सुझाव | Budget
Topics mentioned in this article